रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली: सलोन कोतवाली क्षेत्र के सद्दुपुर गांव में के हरिश्चंद्र की भांजी का बर्थडे कार्यक्रम था । ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार सोमवर दोपहर हरिश्चंद्र की पत्नी अपने मायके तेरहो गांव से अपने ससुराल सद्दूपुर आई थी । किसी बात को लेकर रंजना गांव के बाहर छोटी नहर माइनर में कूद गई ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाल रोहनिया सीएचसी लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
बेटी वैष्णवी को घर पर ही छोड़ कर ससुराल आई थी…

मौत की खबर सुन मायका पक्ष के लोगों ने अस्पताल में आकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया । मृतका के भाई अखिलेश ने बताया हमारी बहन छः महीने से मायके मे मेरे साथ रह रही थी। सोमवार दोपहर को अपनी तीन माह की बेटी वैष्णवी को घर पर ही छोड़ कर ससुराल आई थी। शाम करीब छः बजे मौत की खबर सुनकर सीएचसी रोहनिया आया हूं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है । सीएचसी अधीक्षक डॉ अनवर खान ने बताया कि सद्दूपुर गांव की एक महिला को अस्पताल लाया गया था। जिसकी अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज जा रहा है…

सूचना पर पहुंचे सलोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है। सलोन कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज जा रहा है । पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा । अभी तक कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।
गलत इंजेक्शन लगने की वजह से मासूम बच्चे की हुई मौत…
रायबरेली में मेडिकल स्टोर संचालक के गलत इंजेक्शन लगाये जाने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। परिजन मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। मामला महराजगंज थाना इलाके के अजीतगंज गांव का है। यहां के रहने वाले राहुल के सात वर्षीय बेटे आर्यन को बुखार आने पर वह थुलवासा में मेडिकल स्टोर चलाने वाले वीरेंद्र यादव से दवा लेने गए थे। इस दौरान वीरेंद्र यादव ने जल्दी बुखार उतरने के लिए इंजेक्शन लगाने का मशवरा दिया तो परिजन तैयार हो गए।

इंजेक्शन लगते ही आर्यन की हालत बिगड़ने लगी। आर्यन की हालत बिगड़ती देख परिजन ज़िला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन मेडिकल स्टोर संचालक पर ग़लत इलाज का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।