हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा
हमीरपुर जिले के थाना जरिया के इंदरपुरा गांव में शुक्रवार को सुबह खेत में लगे आम के पेड़ पर 32 वर्षीय महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों व लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारने को कहा मगर परिजनों ने पुलिस पर पूर्व में हुई चोरियों के सिलसिले में बीती रात में आई पुलिस ने मृतका के घर में घुसकर मारपीट करने तथा जेवर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नीचे उतारने से मना कर दिया।
जानकारी होते ही एसडीएम सुरेन्द्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर लोग मानने को तैयार नही हुए। मृतका के पिता कल्लू ने एसडीएम को घटनास्थल पर तहरीर देकर थानाध्यक्ष जरिया सहित आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं, वहीं लोगों का आक्रोश देखते हुए कई थानों का भारी पुलिस फोर्स मौके पर बुला लिया गया है और खासी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया गया।
Read More: राजस्थान में किसका होगा राज? बाबा बालकनाथ ने दिए ये संकेत..
क्या था मामला
बता दें कि 30 नवंबर को इंदरपुरा गांव में हरलाल राजपूत, व अन्य के घरों में घुसकर अज्ञात बदमाश बीस लाख से भी अधिक के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे इसमें करीब अठारह लाख से भी अधिक की चोरी हरलाल राजपूत की हुई थी। पुलिस ने मामले में हरलाल राजपूत की चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। इसके खुलासे के लिए पूछताछ के लिए पुलिस ने गांव के तीन युवकों को हिरासत में लिया था। जिसमें मृतका का भाई नरेश भी शामिल था। मृतका के पिता कल्लू ने एसडीएम सरीला सुरेन्द्र कुमार यादव को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीती रात में उसके पुत्र नरेश को लेकर पुलिस घर आई जो कि नशे में था और मेरी मृतक पुत्री नीरज (22) का कमरा जबरन खुलवाया।
उसके साथ मारपीट की तथा जमीन में गड़ा हुआ जेवर खुदवाया और सारा जेवर अपने साथ ले गए। इसके साथ ही घर पर बुलडोजर चलवाने की भी धमकी दी। जिससे भयभीत होकर पुत्री ने फांसी लगा ली है। पुलिस कर्मियों में थानाध्यक्ष प्रिंस दीक्षित, चंडौत चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मी के अलावा दो महिला पुलिस कर्मी शामिल है। परिजन दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। एसडीएम सुरेन्द्र कुमार यादव ने कार्यवाई का आश्वाशन दिया है।