बंगाल में बीच सड़क महिला की बेरहमी से पिटाई,BJP-लेफ्ट का हल्ला बोल

Mona Jha
By Mona Jha

Man Beating Lady :पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, और हाल ही में एक भयावह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिख रहा है। महिला सड़क पर लेटी हुई है और उसके चारों तरफ भीड़ खड़ी है, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। इस महिला के साथ एक और व्यक्ति को भी पीटा गया है। इस घटना के वीडियो को कई लेफ्ट और बीजेपी नेताओं ने शेयर करते हुए
ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

Read more :जानें Yogini Ekadashi में भगवान विष्णु को कौन-कौन-सी चीजों का लगाएं भोग?

टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी

आपको बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, उत्तरी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के एक वीडियो में दिखाए गए आरोपी की पहचान ताजेमुल नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। स्थानीय लोग उसे JCB के नाम से जानते हैं। मालवीय ने यह भी दावा किया है कि ताजेमुल, टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है।

Read more :Rahul Gandhi को मिली बड़ी जिम्मेदारी,अगले 60 महीने बड़ा अवसर,कैसे संभालेंगे चुनौतियों भरी राह?

“ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप “

वहीं इस दिल दहला देने वाला वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स कई डंडों को एक साथ करके उस महिला और एक अन्य पुरुष की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। हैरानी की बात है कि आसपास के लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और उस महिला को कोई भी बचाने नहीं जा रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा कि देश को TMC द्वारा संचालित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं।

Read more :साउथ मेगास्टार Rajnikant के बाद अब Allu Arjun ने की Kalki 2898 AD की प्रशंसा

वीडियो जमकर हो रहा वायरल

अमित मालवीय ने आगे लिखा कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था का कोई नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस दानव के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी जैसे वे शेख शाहजहां का बचाव कर रही थीं। फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और ममता बनर्जी निशाने पर हैं।अभी तक ना तो टीएमसी और ना ही पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

Share This Article
Exit mobile version