Online Shopping के नाम पर लाखों के ठगी का शिकार हुई महिला..

Mona Jha
By Mona Jha

अनूपपुर संवाददाता : प्रकाश सिंह परिहार

अनूपपुर : अनूपपुर जिले बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत Online Shopping के नाम पर महिला को ठगी का शिकार होना पड़ा तथा उसके खाते से 1लाख 74 हजार रुपए पार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला के द्वारा बिजुरी थाने में दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Read more : SC/ST में प्रमाण पत्र जारी कराने को लेकर धनगर समाज ने किया उग्र प्रदर्शन…

Read more : क्या आप जानते है जमालगोटा का English नाम?

शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की..

मामले के संबंध में पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता वंदना सोनी w/o योगेंद्र कुमार सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी माइन्स कॉलोनी डबल स्टोरी के द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की अपने मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग सेंटर से शॉपिंग कंपनी से आर्टिफिशियल लॉकेट जिसे 343 का ली थी और पसंद नहीं आने पर वापस कर दी । इसके बावजूद वह 343 रुपए कंपनी के द्वारा वापस नहीं लौटाया गया।

जिस पर महिला के द्वारा इंटरनेट से कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर निकलते हुए उसे नंबर पर फोन लगाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर कंपनी के अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला को प्ले स्टोर में ए व्ही व्ही ए डेस्क एप डाउनलोड कर अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बोला गया।

Uttarakhand Tunnel Rescue: गरीबी के पहाड़ के नीचे दबे मजदूर, काम के लिए मिल रहा था 18,000 रुपये

आरोपी के विरुद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज

इसके बाद महिला के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक किया गया और 343 रुपए तो वापस नहीं मिला बल्कि महिला के यूनियन बैंक तथा स्टेट बैंक के खाते से 1लाख 74हजार 73रुपए जालसाजी तथा धोखाधड़ी करते हुए साइबर फ्रॉड ने आहरित कर लिया जिसकी शिकायत बिजुरी थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version