बढ़ते समय के साथ धीरे-धीरे ठंड का आगाज हो रहा हैं और हवाएं सर्द होने लगी हैं, ऐसे में इसका सबसे पहला असर हमारी त्वचा पर पड़ता है और इससे हमारी स्किन धीरे-धीरे रूखी और खुरदरी होने लगती है। ऐसे में हम तरह-तरह क्रीम और लोशन का प्रयोग करते हैं, मगर उनका जो असर ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहता है और हमें उन्हें बार-बार फिर लोशन लगाना पड़ता है। लेकिन अब इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसी होममेड Remedy बताएंगे जो न सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा। बल्कि हवाओं से रूखी और बेजान त्वचा को सॉफ्ट भी बनाए रखने में मदद करेगा।
Read More: Homemade Remedy: कैसे रोके बढ़ती उम्र का प्रभाव? किन चीजों को खाने से आप भी देखेगी जवान..
शहद और केले का फेस पैक
सर्दियों में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में सॉफ्ट स्किन पाने के लिए आप एक पके हुए केले को मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए। सर्दियों में ये फेस पैक काफी फायदेमंद रहता है, शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को गहराई से पोषण देने का काम करते हैं, नमी को बनाए रखते हैं और उसे मुलायम बनाए रखने में भी मदद करते हैं। क्योंकि दोनों ही इन्ग्रेडिएंट्स स्किन को मॉश्चराइज करने में हेल्प फुल हैं।
दही, शहद और हल्दी फेस पैक
वैसे तो दही से बालो में हो रहे हैं डैंड्रफ खत्म होते हैं मगर इसका फेसपैक भी असरदार होता हैं इसके लिए दो चम्मच दही को अच्छी तरह से मिलाये और इसमें एक चम्मच शहद, चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा लें। हफ्ते में तीन बार लगाए। जिससे ये त्वचा की रंगत निखारेगा। डलनेस और टैनिंग को हटाएगा साथ ही त्वचा को ड्राईनेस से दूर रखने में भी मदद करेगा।
Read More: Dark Circles: अगर आपको भी हो रहे डार्क सर्कल्स है? तो आजमाएं ये चमत्कार नुस्खा, और देखे असर..
अंडे का बनाएं फेस पैक
हेल्थ से लेकर बालों और त्वचा के लिए अंडा एक बेहतरीन इनग्रेडिएंट है। अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो अंडे का फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए अंडे का सफेद भाग लें और इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो बार ये फेस पैक लगाने से स्किन ड्राई भी नहीं होगी और ग्लोइंग भी बनेगी।
Read More: अगर आपको भी चाहिए एक ही बार में असर, तो करें इस नुस्खे का इस्तेमाल सारी प्रॉब्लम होंगी दूर
पपीता का फेस पैक
त्वचा की ड्राईनेस दूर करने के लिए पपीता का फेस पैक भी काफी कारगर है। इसे लगाने से सनबर्न, इचिंग, त्वचा की जलन, रैशेज, दाग-धब्बे भी कम होते हैं और स्किन स्मूथ बनती है। पपीते को जरूरत के मुताबिक लें और इसे मैश कर लें, इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। अगर त्वचा पर रूसी की पपड़ी जैसी बनती है या दाग-धब्बे ज्यादा हैं तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे भी मिला सकते हैं।