Ranji Trophy: पिछले साल विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने किसी भी सीरीज में अपनी ख्याति के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया और खासतौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस सीरीज में वो महज 23.75 की औसत से 190 रन ही बना सके थे। ऐसे में विराट कोहली ने अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाने और शानदार वापसी करने के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का रुख किया है। दिल्ली की टीम में शामिल होते हुए, कोहली गुरुवार 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवेज के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे।
दिल्ली की टीम ने इस मैच के लिए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। यह कोहली के लिए रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने का मौका है, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2012 में यूपी के खिलाफ इस टूर्नामेंट में खेला था।
रणजी ट्रॉफी में पिछला प्रदर्शन

विराट कोहली भारतीय टीम के टेस्ट मैचों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं, और रणजी ट्रॉफी में भी वह इसी क्रम में बल्लेबाजी करते थे। दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने बताया है कि कोहली रेलवेज के खिलाफ भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने 2012 में रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में भी इसी स्थान पर बल्लेबाजी की थी, और उस दौरान उन्होंने 14 और 43 रन बनाए थे। अब कोहली रणजी में अपने 24वें मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने 23 रणजी मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 50.77 रहा है और उन्होंने 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं।
रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों की फीस और कोहली की कमाई

रणजी ट्रॉफी में विभिन्न अनुभव वाले खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग फीस संरचना है। 40 से ज्यादा मैच खेल चुके खिलाड़ी हर दिन 60,000 रुपये कमाते हैं, और इस तरह एक ग्रुप स्टेज के चार दिनों के मैच में वे कुल 2 लाख 40 हजार रुपये कमाते हैं। वहीं, जिन खिलाड़ियों के पास 20 से 40 मैच का अनुभव है, उन्हें हर दिन 50,000 रुपये मिलते हैं, और अगर वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो उन्हें पूरे मैच के दौरान 2 लाख रुपये की कमाई होती है। इस हिसाब से विराट कोहली, जो अब तक 23 रणजी मैच खेल चुके हैं, हर दिन 50,000 रुपये कमाएंगे और पूरे चार दिन के मैच में उनकी कुल फीस 2 लाख रुपये होगी।
दिल्ली की रणजी टीम और कोहली का योगदान

दिल्ली की टीम में विराट कोहली के अलावा कई अन्य अहम खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रणव (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रीवाल, और सिद्धांत शामिल हैं। कोहली की वापसी से दिल्ली की टीम को बड़ा मजबूती मिल रही है और उनके अनुभव का फायदा टीम को आगामी मैचों में हो सकता है। इस रणजी ट्रॉफी से कोहली का उद्देश्य अपनी अंतरराष्ट्रीय फॉर्म को पुनः हासिल करना और घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी की खोई हुई लय को वापस पाना है।
Read More: Delhi vs railways ranji match:विराट कोहली का रणजी मैच..जानें कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में देखें लाइव?