Moradabad Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने सर्वेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. जिनका बीते दिन निधन हो गया. उन्होनें एम्स में आखरी सांस ली है. बताया जा रह है कि कल मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद सियासी गलियारों में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या मुरादाबाद सीट पर दुबारा चुनाव होंगे?
Read More: विपक्ष के संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसे आरोपों पर JP Nadda का जवाब..
क्या फिर से होंगे चुनाव ?

दरअसल, पहले चरण में यूपी की जिन 8 सीटों पर वोटिंग हुई है,उसमें मुरादाबाद की भी सीट शामिल है.इस सीट पर चुनाव हो चुके है. भाजपा ने कुंवर सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उनके निधन के बाद सवालों का तांता लगना शुरु हो गया है कि क्या इस सीट पर फिर से चुनाव होंगे या फिर चुनाव रद्द किया जाएगा. क्या इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की संभावना बन रही हैं. आखिर चुनाव बाकी रहते एक प्रत्याशी के निधन के बाद क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं..इस बारे में आपको बताते है..
राजनीतिक विशेषज्ञों ने क्या कहा ?
भाजपा प्रत्याशी के निधन के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात की हो रही है कि, मुरादाबाद लोकसभा सीट पर शु्क्रवार को हुआ चुनाव रद्द माना जाएगा. वहीं, यहां उपचुनाव कराए जाने को लेकर भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. लेकिन, राजनीतिक विशेषज्ञ इन चर्चाओं को ‘बहुत जल्दी नतीजे पर पहुंचना’ मान रहे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक शुक्रवार को हुई वोटिंग को रद्द मानना अभी ‘दूर की कौड़ी’ है. उनका कहना है कि इसके लिए मतगणना के दिन तक रुकना ही विकल्प है. इसके पीछे उनका तर्क है कि, अभी सिर्फ मुरादाबाद सीट पर वोटिंग ही हुई है, सर्वेश सिंह या किसी भी अन्य प्रत्याशी की हार हुई या जीत यह अभी तय नहीं है. अगर सर्वेश सिंह की हार हो जाती है, तो फिर ये सवाल अपने आप ही समाप्त हो जाएंगे.
Read More: Rahul Gandhi ने X पर ट्रेन का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर उठाए सवाल