Shahzaib Khan News: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) का तीसरा मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत कर रही हैं. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज शाहजेब खान (Shahzaib Khan) और उस्मान खान ने पारी का शानदार आगाज किया. शुरुआत में दोनों ने धीमी रफ्तार से बल्लेबाजी की, लेकिन 10 ओवर के बाद पारी के रन गति को तेज कर दिया. 20 ओवर तक पाकिस्तान बिना कोई विकेट खोए 87 रन बना चुका था.
23वें ओवर में पूरा किया अर्धशतक

आपको बता दे कि, शाहजेब खान (Shahzaib Khan) ने 23वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही पाकिस्तान के 100 रन भी पूरे कर दिए. इसके बाद उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने एक बेहतरीन शतक बनाकर सबको चौंका दिया. शाहजेब खान इस समय 110 गेंदों पर 95.45 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से पांच चौके और छह शानदार छक्के भी निकले हैं. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 39.2 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 206 रन था.
शाहजेब खान के करियर की शुरुआत

शाहजेब खान (Shahzaib Khan) का जन्म पाकिस्तान के मनसेहरा शहर में 5 अक्टूबर 2005 को हुआ था. उनकी उम्र इस समय 19 साल और 56 दिन है. शाहजेब बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही वह स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तक पाकिस्तान की ओर से केवल एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेला है, जिसमें उनकी बल्लेबाजी काफी साधारण रही। दो पारियों में वह 8.50 की औसत से केवल 17 रन ही बना सके थे. उनका सर्वोत्तम बल्लेबाजी प्रदर्शन 16 रन था और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने दो चौके ही लगाए थे.
पाकिस्तान के लिए यह शानदार शुरुआत

लिस्ट ए क्रिकेट में शाहजेब खान (Shahzaib Khan) का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल पांच लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिनमें उनकी औसत 23.40 रही है और पांच पारियों में कुल 117 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 42 रन का रहा है. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 11 चौके और दो छक्के निकले है. शाहजेब खान का यह शतक उनके करियर का महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और पाकिस्तान के लिए यह शानदार शुरुआत मानी जा रही है. एसीसी अंडर-19 एशिया कप में उनका प्रदर्शन आने वाले मैचों में पाकिस्तान के लिए अहम साबित हो सकता है.
Read More: New Zealand की फील्डिंग में चूक! Harry Brook ने उठाया फायदा, शतक से टीम को परेशानी में डाला