आज Pushkar में CM Mohan Yadav के बेटे शालिनी यादव संग लेंगे 7 फेरे

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

CM Mohan Yadav son marriage: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के बेटे की आज शादी है. सीएम के बेटे की शादी का ये फंक्शन पूरी तरह से सिंपल होगा. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी किसान परिवार की बेटी शालिनी यादव के साथ हो रही है. शालिनी यादव ने अपनी पढ़ाई इंदौर और उज्जैन में की है. शालिनी यादव ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. राजस्थान के पुष्कर में आज वैभव यादव और शालिनी यादव सात बंधन में बंधेंगे.

Read More: UP के कासगंज में बेहद दर्दनाक हादसा गंगा स्नान के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की मौत

किसान परिवार की है शालिनी यादव

आपको बता दे कि सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक हैं. वैभव यादव एबीवीपी में सहमंत्री भी रह चुके है. शालिनी यादव और वैभव यादव दोनों की हल्दी मेहंदी की रस्म पूरी 23 फरवरी को उज्जैन में पूरी हो चुकी है. अब आज विवाह का बाकी कार्यक्रम पुष्कर में संपन्न होगा.

कई राजनीतिक हस्तियां शामिल करेंगे शिरकत

इस शादी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही उनके परिवार के सदस्य और कई राजनीतिक हस्तियां और मध्य प्रदेश के गणमान्य लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के बेटे वैभव यादव की शादी के बाद रिसेस्पशन का आयोजन नहीं किया जाएगा. बेटे की शादी का फंक्शन भी पूरी तरह से सिंपल रहेगा.

200 मेहमान शादी में होंगे शामिल

अपने बेटे की शादी में सीएम मोहन यादव ने चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया है. इस शादी में कुल 200 मेहमान ही शामिल होंगे, जिसमें वधू पक्ष से कुल 60 लोग और वर पक्ष के 140 लोग शामिल होंगे. शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज पुष्कर पहुंचेंगे. बता दे कि पहले यह शादी समारोह मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. सीएम पद संभालने के बाद मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी सादे समारोह में करने का फैसला किया.

Read More: BJP का मिशन 370,चुनावी रणनीति पर होगा मंथन,दिल्ली में पार्टी की आज अहम बैठक

Share This Article
Exit mobile version