क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?स्मृति ईरानी ने कसा तंज बोली-‘सीट पर है जीजा जी की नजर’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
rahul gandhi amethi

Loksabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में अब सिर्फ 2 दिन शेष हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक अमेठी लोकसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.इस बीच खबर ये भी है कि,26 अप्रैल को केरल की वायनाड सीट पर वोटिंग के बाद राहुल गांधी अमेठी सीट से नामांकन दाखिल कर सकते हैं लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.दरअसल,कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि,वायनाड सीट पर चुनाव हो जाए उसके बाद अमेठी सीट पर ध्यान दिया जाए दोनों सीटों पर एकसाथ प्रचार करने में कांग्रेस पार्टी अभी बच रही है।

Read More: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में चमकी पर्यटकों की किस्मत,14 Tiger के झुंड एक साथ आए सामने

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

इस बीच अमेठी सीट पर राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर तंज कसा है.स्मृति ईरानी ने कहा,मैंने 5 सालों में अमेठी में उतना काम किया है जितना काम राहुल गांधी ने 15 सालों में नहीं किया है।आपको बता दें कि,2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को हराकर जीत दर्ज की थी।

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर साधा निशाना

हालांकि, अमेठी लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है जहां बीजेपी ने स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में दोबारा उतारा है.वहीं कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.इस पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है,अमेठी पर जीजा जी की नजर है साले साहब क्या करेंगे?उन्होंने कहा एक समय होता था जब बस की सीट पर बैठने के लिए लोग अपना रुमाल रख दिया करते थे ताकि कोई और न बैठ जाए.राहुल गांधी को भी यही करना चाहिए उनको भी रुमाल रख देना चाहिए क्योंकि उनकी सीट पर तो जीजा की नजर है।

Read More: Haryana में एक बार फिर से ऑनर किलिंग, परिजनों ने अपनी ही बेटी का उजाड़ दिया सुहाग

अमेठी में 3 मई है नामांकन की आखिरी तारीख

वहीं कांग्रेस की ओर से अब तक अमेठी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने पर भी स्मृति ईरानी ने तंज कसा है.उन्होंने कहा कि,क्या ऐसा कभी हुआ है चुनाव में अब सिर्फ 27 दिन बचे हैं लेकिन कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा है.ऐसा अहंकार है,इन्होंने जो 15 सालों में किया था मैंने उससे ज्यादा काम 5 साल में ही किया है।फिलहाल अब देखना होगा कि,कांग्रेस पार्टी अमेठी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कब करती है क्योंकि 3 मई को अमेठी में नामांकन की आखिरी तारीख है और 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होना है.ऐसे में केरल की वायनाड सीट पर मतदान के बाद ही कांग्रेस पार्टी अमेठी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान करेगी।

Read More: ‘Congress के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गवाह’Rajasthan के टोंक में बोले PM मोदी

Share This Article
Exit mobile version