BJP के साथ नहीं जाएंगे लेकिन.. आकाश आनंद ने गठबंधन को लेकर दिए बड़े संकेत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
akash anand

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख में बस कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. यूपी की राजनीति में हर रोज दिलचस्प मोड़ लेती हुई दिखाई दे रही है. बसपा यूपी में इस बार अकेले चुनावी मैदान में चुनाव लड़ रही है. बसपा के युवा चेहरे नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आगामी चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए दिखाई दे रहे है. इसी बीच आकश आनंद ने एक बड़ा दावा किया है कि बसपा इस बार सब को चौंकाएगी.

Read more: Akhilesh Yadav ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

आकश आनंद ने किया बड़ा दावा

आकश आनंद ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि गठबंधन से लेकर चंद्रशेखर तक, सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और यह भी कहा कि आने वाला वक्त बसपा का है. आगे उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जीत और हार के आंकड़े पर कुछ नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है कि बसपा इस बार चौंकाएगी. उन्होंने दलित पॉलिटिक्स की पिच पर चंद्रशेखर से मिल रही चुनौती को लेकर कहा कि हमारा समाज सड़क पर हिंसा की सियासत नहीं करता. हमारी पॉलिटिक्स बहुजन को जोड़कर उन्हें मजबूत करके सत्ता हासिल करने की है. आकाश ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना कहा कि हमारी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. उनका सियासत का तरीका गलत है.

‘बसपा कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी’

न्यूज चैनल ने जब आकाश आनंद से गठबंधन को लेकर एक सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बसपा कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा था कि सत्ता के लिए पार्टियों का इस्तेमाल जरूरी है. अगर हमें सत्ता के लिए किसी की मदद लेनी पड़ेगी तो हम इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे. आकाश आनंद ने यह भी कहा कि फायर ब्रांड तो मुद्दे बनाते हैं. अगर लोगों के साथ ज्यादती होगी तो हमारी आवाज वैसे ही निकलेगी.

सपा और कांग्रेस पर कसा तंज

आकाश आनंद ने सपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं है. राहुल गांधी और अखिलेश को अगर आप युवा नेता कहते हैं तो सपा तो 45 के ऊपर की है और राहुल गांधी को तो आप जानते ही अगर यह युवा है तो फिर हम क्या हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी छोड़कर जाने वालों से कमजोर नहीं होती. जो छोड़कर गए उनको समाज ने छोड़ दिया. इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता. हम किसी को बुलाने नहीं जा रहे.

सीएम पद की दावेदारी पर क्या बोले आकाश ?

बताते चले कि आकाश आनंद ने मायावती की विरासत पर सवाल किया.इसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कई लोगों को आजमाया, अपनी पार्टी की विरासत सौंपने की कोशिश की लेकिन जब कोई खरा नहीं उतरा तब मुझे यह जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और अगर मैं भी उनकी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतरूंगा तो कोई और आएगा. 2027 के यूपी चुनाव में सीएम पद के लिए दावेदारी को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि जब तक मायावती हैं, तब तक वही सीएम और पीएम पद की उम्मीदवार हैं. हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

उन्होंने मायावती को मां के समान बताते हुए कहा कि उनका एक टफ एडमिनिस्ट्रेटर का चेहरा तो सबने देखा है, लेकिन वह सबसे प्यार करने वाली हैं. आकाश आनंद ने कहा कि पार्टी में किसी भी नेता-कार्यकर्ता के घर नन्हा बच्चा जन्म लेता है तो वह मां की तरह प्यार करती हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बसपा ने एनडीए या इंडिया ब्लॉक में शामिल हुए बगैर अकेले ताल ठोक दी है.

Read more: नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान,कहा- ‘बाबा साहब का बनाया संविधान सदियों तक रहेगा’

Share This Article
Exit mobile version