लोकसभा चुनाव से पहले क्या कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल?

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News : लोकसभा चुनाव 2024 बेहद नजदीक है। जिसे लेकर तमाम पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं।वहीं जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव का समय करीब आता जा रहा है। वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके भी मिल रहा है । चुनाव के पहले कई नेता कांग्रेस छोड़ कर दूसरे दल में शामिल हो रहे है, इस बीच दिग्गज कांग्रेसी कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ जल्द BJP में शामिल हो सकते हैं। मध्य प्रदेश में महा पलटी की पटकथा तैयार हो गया है। वहीं अब तक कांग्रेस के करीब आधा दर्जन से ज़्यादा नेताओं ने उनका साथ छोड़ा है।

Read more : मिशन 370 BJP का महामंथन,दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु

‘X’ प्रोफाइल से कांग्रेस भी हटा दिया..

दरअलस पिछले कई दिनें से चर्चा है कि वो अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ बीजेपी में जा शामिल हो सकते हैं, कमलनाथ ने अपने 17 फरवरी के पहले से तय सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, सूत्रों के मुताबिक वो आज भोपाल आकर यहां से दिल्ली रवाना हो सकते हैं, दिल्ली में ही वो अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, वहीं सांसद नकुलनाथ ने ‘X’ प्रोफाइल से कांग्रेस भी हटा दिया है।

Read more : Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच चली गई पुलिसकर्मी की जान

बीजेपी में आ रहे हैं?

आपको बता दें कि इस बात का पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया । शर्मा से जब पूछा गया कि क्या कमलनाथ बीजेपी में आ रहे हैं? तो उन्होनें बताया कि- “BJP के नेतृत्व पर यकीन करने वाले लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, हालांकि, कमलनाथ के करीबी दोस्त पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अभी भी ये मानते हैं कि कमलनाथ सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवार को नहीं छोड़ सकते है।”

Read more : जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, 25-30 मजदूर दबे हुए- बचाव कार्य जारी

“गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते”

वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ भाजपा में शामिल होंगे? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा,- ‘कल रात मेरी कमल नाथ जी से बातचीत हुई। वह छिंदवाड़ा में हैं। वो वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था। आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। और आपको उनसे ऐसी उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।”

Share This Article
Exit mobile version