Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिली है. उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सक्रिय दिख रहे हैं और भाजपा पर लगातार हमला बोलते हुए नजर आ रहे है.
Read More: Jaunpur में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,अवैध निर्माण ध्वस्त,1 करोड़ 5 लाख का लगा जुर्माना
हेमंत सोरेन ने विधायकों की बैठक बुलाई
बताते चले कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren) लगातार बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही वे बीजेपी पर जरा सा भी निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. इस समय वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुत ही सक्रिया दिख रहे है. जेल से बाहर आने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनको लेकर बहुत सी अटकलें लगाई जा रही है.
इस बीच हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधायकों के बीच नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि क्या हेमंत सोरेन को फिर से राज्य की कमान सौंपी जाए. इसके अलावा, विधायकों के समर्थन संबंधी भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज
आपको बता दे कि जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन से लगातार गठबंधन के विधायक और वरिष्ठ नेता औपचारिक मुलाकात कर रहे है.जिसके लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट शुरु हो गई है. लेकिन इस बीच आधिकारिक तौर पर सभी विधायकों की बैठक बुलाने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
विनोद पांडेय ने की बैठक की पुष्टि
बताते चले कि सत्तापक्ष के सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद पांडेय ने बैठक बुलाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की केंद्रीय समिति की भी बैठक होगी. इन बैठकों में राज्य में नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी सूचना देकर कांग्रेस (Congress) के सभी विधायकों को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
जेल जाने से पहले भी हेमंत सोरेन ने बुलाई थी बैठक
राजनीतिक गलियारों में लगातार इस बात की अटलें लगाई जा रही है कि क्या आज की बैठक में विधायक एक बार फिर से हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को सरकार की कमान सौंपने पर अपनी देंगे ? आपको बता दें कि ईडी की कार्रवाई को देखते हुए हेमंत सोरेन ने हिरासत में लिए जाने के पूर्व भी आईएनडीआईए के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी.बैठक में विधायकों के समर्थन संबंधी हस्ताक्षर लिए गए थे. बैठक के दौरान चम्पाई सोरेन को नया नेता चुनने का निर्णय किया गया था.हेमंत सोरेन को हिरासत में लिए जाने के बाद चम्पाई सोरेन ने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था और इसी आधार पर सरकार बनाने की दावेदारी की थी. राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.
Read More: Rajasthan: बोलेरो-ट्रक की भिड़ंत से 9 लोगों की मौत, कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे