क्या चुनावी अखाड़े से बृजभूषण सिंह का संन्यास?बोले,’अब विरोधियों की जमकर उड़ाएंगे धज्जियां’

Mona Jha
By Mona Jha

Brij Bhushan Singh : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन अपने बेटे करण भूषण के लिए वो लगातार क्षेत्र में सभाएं कर लोगों से मिल रहे हैं.इस बीच बृजभूषण शरण सिंह एक के बाद एक बयान देकर सियासी सुर्खियों में बने हुए हैं.एक दिन पहले ही बृजभूषण सिंह ने खुद को अब छुट्टा सांड बताया था और कहा था कि,अब वो क्षेत्र में लोगों से ज्यादा मिल पाएंगे,लोगों के लिए ज्यादा काम कर सकेंगे और कहा था अब तो मैं आपके लिए किसी से भी भिड़ सकूंगा…

Read more : Noida में नहीं थम रहा कुत्तों का हमला, पिटबुल ने 8 साल के मासूम को बुरी तरह नोचा..

बृजभूषण सिंह ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया

आपको बता दें कि,महिला पहलवानों द्वारा बीजेपी सांसद के ऊपर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के चलते बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज सीट से टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है.इस बीच एक न्यूज अखबार को दिए इंटरव्यू में करण भूषण के पिता और मौजूदा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह साफ शब्दों में कहा,मैं अब जीवन में कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा मेरे पास करने के लिए बहुत सारे काम हैं।

Read more : आज का राशिफल: 18 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 18-05-2024

बेटे को टिकट मिलने को बताया विरोधियों की साजिश

बृजभूषण सिंह ने बेटे करण भूषण को बीजेपी द्वारा चुनाव लड़ाने के सवाल पर बताया…ये रची गई साजिश है उन्होंने कहा,मैं करण भूषण को कुश्ती संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ाना चाहता था उसको रोकने के लिए ये साजिश रची गई.6 बार के सांसद होने के बावजूद मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर बताया कि,देश में बहुत कम लोगों को वो सम्मान मिला है जो मुझे मिला है लेकिन शुरु से मेरे ऊपर बाहुबली होने का आरोप मढ़ दिया गया,जिसका मुझे नुकसान हुआ है।

Read more : गोण्डा पहुंचे कैबिनेट मंत्री A. K. Sharma ने करण भूषण सिंह के पक्ष में मांगा वोट

विरोधियों की धज्जियां उड़ा देंगे-बृजभूषण सिंह

बृजजभूषण सिंह ने बताया इससे पहले 1996 में कांग्रेस ने मेरे खिलाफ साजिश रची तब मेरी पत्नी को चुनाव लड़ना पड़ा और वो सांसद बनी.एक बार फिर कांग्रेस ने साजिश रची है तो इस बार मेरा बेटा करण सांसद बनेगा….उन्होंने कहा संयोग देखिए 33 साल की उम्र में मैं पहली बार सांसद बना था और अब करण की उम्र भी 33 साल है।

पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों और चल रहे मुकदमे को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा,अभी तक हम खुलकर बोल नहीं पाते थे हमें एक दायरे में रहकर अपनी बात रखनी होती थी लेकिन अब हमें कोर्ट में खुलकर बोलने का मौका मिलेगा और विरोधियों की धज्जियां उड़ा देंगे।बृजभूषण शरण सिंह ने कहा,लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं इन्हें अब ना सिर्फ मैं बेनकाब करुंगा बल्कि इन सभी के खिलाफ मानहानि का केस भी करुंगा।

Share This Article
Exit mobile version