लवली सिंह का स्वागत करेगी BJP?इस्तीफे के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया ये जवाब…

Mona Jha
By Mona Jha

Delhi News:दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह लवली पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की वजह के साथ-साथ बीजेपी में शामिल होने का जवाब दिया.संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,सिद्धांतों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीड़ा का जिक्र करते हुए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है.मैं उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझसे मिलने आए।

Read More:प्रियंका गांधी ने मोदी को बताया ज्ञानी अंकल…बेरोजगारी,महंगाई के मुद्दे पर किया सरकार का घेराव

टिकट की बात को किया खारिज

इस दौरान अरविंदर सिंह लवली ने बताया,मैंने अपने मन की पीड़ा अपने पत्र के जरिये अपने अध्यक्ष को दे दिया है…जो इस तरह की भ्रांति फैला रहे है कि,मैंने किसी टिकट की वजह से इस्तीफा दिया तो ऐसी बात नहीं है.मेरी पीड़ा उनको लेकर है जो कि पिछले सालों से रही हैं,मैं भी दिल्ली का शिक्षा मंत्री रहा हूं,आप के साथ जरूर मिलकर चुनाव लड़ रहे है।लवली ने आगे कहा,मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया हैं मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं.करीब 30-35 पूर्व कांग्रेस विधायक मुझसे मिलकर गए.यहां उन्होंने ये भी साफ किया कि वो किसी पार्टी को अभी ज्वाइन नहीं करेंगे।

Read More:पूर्व PM के सांसद पोते पर यौन शोषण का आरोप,NDA में शामिल JDS सांसद देश छोड़कर फरार

आप विधायक ने BJP पर कसा तंज

आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव के दंगल के बीच कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.लोकसभा चुनाव शुरु होने से पहले से लेकर दूसरे चरण के मतदान हो जाने तक कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी है.इस लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं जिनमें अब एक और नाम दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का भी जुड़ गया है.उनके इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी से विधायक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,क्या भाजपा पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बदलने जा रही है?

Read More:चुनाव आयोग का AAP के कैंपेन सॉन्ग पर शिकंजा,मंत्री आतिशी ने भाजपा पर इसका भी मढ़ा आरोप

BJP उनके स्वागत के लिए तैयार

वहीं इस बाच कांग्रेस पार्टी के सियासी घमासान में जब बीजेपी से इस बारे में सवाल किया गया तो भाजपा ने बताया राजनीति में कभी संभावनाएं खत्म नहीं होती.अगर लवली सिंह आना चाहेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर कहा कि,अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है,दिल्ली में उम्मीदवार नहीं बदले जाएंगे.कन्हैया कुमार बाहरी नहीं हैं पूरा देश उनको जानता है और उदित राज को भी लोग जानते हैं.बावरिया ने कहा,जब गलतियां होती थीं तो मैं उन्हें फैसले लेने से रोकता था.अगर उनकी सोच यही है तो उनके आरोप को मैं स्वीकार करता हूं।

Share This Article
Exit mobile version