महाराजगंज संवाददाता: अभिषेक श्रीवास्तव
- सिसवा-सिंदुरिया मार्ग की स्वीकृति मिलने के बाद नगरवासियों ने किया स्वागत
- विधान सभा की जानता ने हमें बहुत दिया गलियां -प्रेम सागर पटेल
Uttar Pradesh: यूपी के महाराजगंज में सिंदुरिया मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद बुधवार को सिसवा नगर के विभिन्न स्थानों पर नगरवासियों द्वारा विधायक प्रेमसागर पटेल का स्वागत किया गया। इस बीच विधायक ने कहा कि सिसवा विधानसभा के विकास हेतु सदैव तत्पर रहूंगा। विधायक का बंदी ढाला में स्वागत किया गया। इसके बाद नगर के अमपरपुरवा तिराहा, सबया व गोपालनगर में नगर के लोगों ने स्वागत किया।
read more: प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद बॉर्डर पर नहीं रुक रही तस्करी
निर्माण हेतु 45 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली
यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिसवा-सिंदुरिया मार्ग की स्वीकृति दिलाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। कहा कि पूर्व में जब पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा इस मार्ग के निर्माण का ऐलान कराया गया था तो उस समय सिसवा-खड्डा व सिंदुरिया मार्ग का इस्टीमेट एक में ही बन गया था। बाद में सरकार को दोनों सड़कों का इस्टीमेट अलग-अलग बनाना पड़ा। तब जाकर इस मार्ग के निर्माण हेतु 45 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली।
रैक पॉइंट बनवाने की मांग को रखा
हालांकि स्वीकृति मिलने के पूर्व इस सड़क पर काफी आंदोलन हुआ, आम जनमानस ने मुझे बहुत गलियां दिया, लेकिन मुझे खुशी इस बात की ठोकर लगने से इंसान को ज्ञान आता है जो मुझे आया यहा तक लोगों ने सड़क पर धान की रोपाई तक किया। जिसे देखने के बाद मैंने ठान लिया था कि इस मार्ग की स्वीकृति दिलवाकर ही दम लूंगा।
इस बीच व्यापारी नेता रोशन मद्धेशिया ने रैक पॉइंट बनवाने की मांग को रखा। जिस पर विधायक ने मांग को सदन में रखने का आश्वासन दिया। लापता सिसवा विधायक के सवाल पर मीडिया से उन्होंने कहा जिन्होंने मुझ पर आरोप लगाया आज वो खुद गायब हो गए है, मुझे जनता निशुल्क बिना पैसे का मतदान किया है में उसके लिए हमेशा खड़ा हु, जनता का सम्मान मेरे लिए सरोपरी है।
read more: Usman Khawaja को खास मैसेज लिखे Shoes के साथ उतरने की नहीं मिली इजाजत