Shanti Dhariwal के ‘अपशब्द’ बोले जाने पर अब होगा एक्शन,स्पीकर देवनानी लेंगे बड़ा फैसला?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Shanti Kumar Dhariwal Statement Controversy: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कांग्रेस के एक विधायक द्वारा कथित ‘अपशब्द’ बोले जाने के मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर निर्णय लेंगे. देवनानी ने इसे गंभीर और निंदनीय बताते हुए कहा, “यह शर्मनाक है कि एक पूर्व मंत्री रहे वरिष्ठ विधायक के मुंह से ऐसे शब्द निकले हैं.” देवनानी ने कहा, “ऐसी इस सदन की परंपरा नहीं रही है. मैं इस मामले में परसों खुद पूरा वीडियो देखकर चर्चा कर, संसदीय मंत्री व शेष सदस्यों से चर्चा कर अपना निर्णय दूंगा.”

Read More: Manu Bhaker ने 20 साल बाद भारतीय महिला शूटर को ओलंपिक फाइनल में पहुंचाया

भाजपा विधायक ने मुद्दा उठाया

भाजपा विधायक ने मुद्दा उठाया

इससे पहले, भाजपा के विधायक श्रीचंद कृपलानी (Shrichand Kriplani) ने इस मुद्दे को सदन में उठाया. श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि अनुदान मांगों पर बहस के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) ने ‘अपशब्द’ का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, “इस तरह की असंसदीय भाषा से राजस्थान विधानसभा की गरिमा गिरी है।” कृपलानी ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बजट सत्र का संदर्भ

गौरतलब है कि मौजूदा समय में राज्य विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस समय में शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) द्वारा अपशब्द का इस्तेमाल किया गया, जिससे सदन की मर्यादा पर प्रश्नचिह्न लगा.

Read More: Paris Olympics 2024: ओपनिंग सेरेमनी में लेडी गागा सहित कई अन्य सितारों ने बांधा समा

विवादित बयान और वायरल वीडियो

शांति धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal), जो अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं, ने इस बार विधानसभा में ही अपशब्द का इस्तेमाल किया. जब धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) बोल रहे थे, तो सभापति ने उन्हें समय का हवाला देते हुए वक्तव्य समाप्त करने को कहा. इस दौरान धारीवाल की जुबान फिसल गई और उन्होंने आसन पर बैठे संदीप शर्मा के लिए अपशब्द का प्रयोग किया. शांति धारीवाल का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और भाजपा विधायक उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

अध्यक्ष का निर्णय और संभावित कार्रवाई

अध्यक्ष का निर्णय और संभावित कार्रवाई

आपको बता दे कि अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद वीडियो रिकॉर्डिंग देखने और सभी सदस्यों से चर्चा करने के बाद निर्णय लेने की बात कही है. सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए इस मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी, यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा.

Read More: Niti Aayog बैठक में CM ममता बनर्जी के माइक बंद होने के दावे को PIB ने किया खारिज

Share This Article
Exit mobile version