विधवा महिला सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के काट रही चक्कर

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • government schemes

देवारिया संवाददाता- रवि रावत

Deoria: देवरिया जिले के सोंदा निवासिनी सुमन तिवारी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए 6 महीने से हर सरकारी दफ्तर का चक्कर काट रही हैं। सुमन तिवारी के पति की हत्या उसके ही भाई ने 6 महीने पहले चाकू गोद कर दिया था। सुमन तिवारी के पांच मासूम बच्चे हैं। जिसके भरण पोषण के लिए कबाड़ा विनती है और उसी से अपनी आजीविका चलती है।

महीने से काट रही चक्कर

सुमन तिवारी का आरोप है कि मेरे पति के गुजर जाने के बाद मैं 6 महीने से मैं सरकारी दफ्तर का चक्कर काट रही हूं। लोग मुझे वहां से भगा देते हैं। अगर मुझे सरकारी लाभ नहीं मिलेगा तो हम अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करेंगे। एक तरफ योगी सरकार झूगी झोपड़ियां वालों के लिए अनेकों योजनाएं लाई है, लेकिन एक विधवा को हर योजनाओं से दूर रखा जा रहा है।

Read More: भारत में पहली बार सरकारी अस्पताल में हुआ Kidney Transplant

Bulletin: पूर्व IPS हरीश कुमार BJP में हुए शामिल | Prime Tv | Lucknow

Read More: मां ने किया ऐसा पाप कि कोर्ट ने सुनाई ‘इतनी बड़ी सजा’..

जमीनी हकीकत जानने पहुंची प्राइम टीवी संवाददाता

प्राइम टीवी के संवाददाता ने महिला के घर पहुंच कर जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की। जहां महिला चूल्हे पर खाना बनाती नजर आई। महिला झूगी झोपड़ी डालकर रात गुजरती है। और अपने पांच छोटे-छोटे मासूम बच्चों का कबाड़ा बेचकर भरण पोषण कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version