WhatsApp क्यों बना दुनिया में लोकप्रिय, क्या है इसका यूज

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

WhatsApp: WhatsApp आपने ग्राहको के लिए आए दिन नया -नया फीचर ला रहा है, जिससे की वो आपने ग्राहक को खुश कर सके, आपको बता दे की वॉट्सऐप को आज के समय में लोगों ने अपने जीने का आधार बना लिया है। तो वही वॉट्सऐप भी अपने नए फीचर से अपने ग्राहको के काम और व्यवसाय को असान बना रहा है।

आपको बता दे की हाली मे वॉट्सऐप ने आपना एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है,और अगले कुछ हफ्तों में ये सभी यूजर्स तक पहुंच भी जाएगा। आपको बता दें कि भारत में 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप यूज करते हैं। वहीं अब वॉट्सऐप का यूज कई सारे कंपनी और कॉलेज अपने ऑफिशियल कामों के लिए भी किया जाता है।

जानें WhatsApp क्या है ?

व्हाट्सएप एक ऐसा माध्यम है, जो दुर रह रहे लोगों को बात करने का माध्यम बना हुआ और लोगों को आपस मे जोड़ता है। आपको बता दे की व्हाट्सएप एक ऐसा पॉपुलर सोशल मीडिया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप है, जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में है। व्हाट्सएप सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप है।

इसका इस्तेमाल दुनिया भर में 5 बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं । भारत में इस ऐप के यूजर 30 करोड से भी ज्यादा है। व्हाट्सएप पूरी तरह से फ्री मैसेजिंग ऐप है जिसमें video call, voice call, location sharing, video sharing, photo sharing, audio sharing करने की छूट है। जिसके कारण यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप बन गया है।

Read More: पाकिस्तान का दौरा कर सकती है टीम इंडिया…

व्हाट्सएप को किसने किया है लॉन्‍च

व्हाट्सएप का लॉन्‍च ब्रायन एक्टन और जान कौम ने किया हैं। जान कौम ने 24 फरवरी 2009 को कैलिफोर्निया, यूएसए में व्हाट्सएप को सम्मिलित किया था। इससे पहले ये दोनों Yahoo कंपनी में कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर काम करते थे। उन्होंने सितंबर 2007 में Yahoo की नौकरी छोड़ दी। उसके बाद इन दोनो ने मिल कर व्हाट्सएप को लॉन्‍च किया है।

Read More: फेसबुक बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म, जानें इतिहास…

भारत में कब आया था व्हाट्सएप?

व्हाट्सएप भारत में 2010 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त व्हाट्सएप को इंडिया में एंड्रॉयड यूजर के लिए लांच किया गया था। इंडिया में लांच होने के बाद व्हाट्सएप काफी इस्तेमाल किये जाने लगा इसके लांच के कुछ ही महीनों में व्हाट्सएप के लाखों डाउनलोडर हो गए। लेकिन व्हाट्सएप की असल लोकप्रियता 2016 में देखने को मिली क्योंकि उस वक्त सभी लोगों के हाथ में एंड्रॉयड फोन आ गया था और सब के पास फ्री इंटरनेट हो गया था, तो उस वक्त से व्हाट्सएप को मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा।

व्हाट्सएप है इस देश की कंपनी?

व्हाट्सएप एक अमेरिकी कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है व्हाट्सएप के फाउंडर और मालिक भी एक अमेरिकन है। हालांकि व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है लेकिन व्हाट्सएप को पूरी दुनिया में मैसेजिंग और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

व्हाट्सएप के है ये नए फीचर

चैट लॉक

वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले चैट लॉक फीचर को लॉन्‍च्‌ किया है, इसकी मदद से आप अपने निजी चैट्स को लॉक कर सकते हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग और वॉइस स्टेटस

वॉट्सऐप ने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऐप पर एक अलग वीडियो ऑप्शन दिया है, पहले फोटो आइकॉन को ही देर तक प्रेस कर ये काम करना होता था, इसी तरह अब वॉट्सऐप यूजर ऐप में स्टेटस के तौर पर वॉइसनोट भी लगा सकते हैं, यूजर्स केवल 30 सेकंड तक के ही वॉइसनोट को स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं।

एडिट मैसेज और हाई क्वॉलिटी फोटो शेयर

टेलीग्राम की तरह वॉट्सऐप पर आप भेजे गए मेसेजेस को अगले 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version