22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से विपक्ष क्यों बना रहा दूरी?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना होगी जहां देश और दुनिया भर की नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा गया है.इस कड़ी में विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं के साथ ही कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया है लेकिन कांग्रेस की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कौन शामिल होगा इसकी तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है।

read more: प्रभु श्रीराम के प्रति भिखारियों ने दिखाई अपनी आस्था,मंदिर निर्माण में किया लाखों का दान

कांग्रेस अध्यक्ष को शामिल होने का निमंत्रण

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा,आरएसएस के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित किया.समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने का समय मांगा था लेकिन उनके नाजुक स्वास्थ्य के कारण मिलने से मना कर दिया गया.इसके अलावा मंदिर निर्माण समिति की ओर से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रतिभा पाटिल और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

सीपीआई(एम) ने शामिल होने से मना किया

आपको बता दें कि,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया है.पार्टी की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने अयोध्या जाने के लिए ये कहते हुए मना कर दिया कि,हम धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं लेकिन वे एक धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ रहे हैं…ये एक धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण है ये सही नहीं है।जिस पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है,सभी को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन पहुंचेंगे वहीं जिनको भगवान राम ने बुलाया है।

read more: सिर्फ 30 मिनट में होगा फैसला…हिजाब बैन पर ओवैसी का सिद्धारमैया सरकार पर फूटा गुस्सा

ममता बनर्जी भी नहीं होंगी शामिल!

इस बीच खबर ये भी है कि,राम मंदिर निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा गया है लेकिन वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी.प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों की लिस्ट तैयार कर सभी को निमंत्रण भेजा गया है.इसमें उद्योगपति,अभिनेता,वैज्ञानिक,सैन्य अधिकारी से लेकर पद्म भूषण से लेकर पद्म विभूषण सम्मान पाने वाली शख्सियत शामिल हैं।अतिथि सूची में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा,योग गुरू बाबा रामदेव,गौतम अडानी,मुकेश अंबानी,अमिताभ बच्चन,रजनीकांत,माधुरी दीक्षित,रामानंद सागर के सीरियल शो रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरूण गोविल फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर सहित अन्य शामिल हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और वास्तविक शुभ मुहुर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा.प्राण प्रतिष्ठा की ये पूजा अगले 48 दिनों तक जारी रहेगी।

read more: एक और यात्रा की Rahul Gandhi करेंगे शुरूआत,पूर्वोत्तर से पश्चिम तक 6200 किमी की तय करेंगे दूरी

Share This Article
Exit mobile version