PM मोदी का Laos दौरा भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 1954 में किया था लाओस का दौरा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
PM मोदी का Laos दौरा

PM Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 2 दिवसीय लाओस (Laos) दौरे पर हैं बीते गुरुवार को पीएम मोदी लाओस पहुंचे जहां उन्होंने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit) को संबोधित किया भारत के लिए लाओस जैसा छोटा देश क्यों इतना महत्वपूर्ण है जो चारों तरफ जमीन से घिरा हुआ है और जिसकी आबादी मात्र 77 लाख है लेकिन इसके बावजूद भारत के लिए लाओस देश के साथ संबंधों को मधुर रखना अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि सीमा पूर्व में वियतनाम,दक्षिण पूर्व में कंबोडिया,उत्तर पश्चिम में चीन और म्यांमार और दक्षिण पश्चिम में थाईलैंड से लगती है।

Read More: JPNIC को लेकर Lucknow में बवाल, सपा नेता ने यूपी सरकार पर बोला तीखा हमला..कहा-‘ बहुत ही घटिया हरकत ‘

लाओस के साथ राजनीतिक संबंधों को मजबूती देने की दिशा में बढ़ा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोन (Sonexay Siphandone) के साथ द्विपक्षीय बैठक की इस बैठक में उनके साथ विदेश मंत्री एस.जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहें।भारत और ASEAN देशों (ASEAN countries) के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पीएम मोदी का यह अहम कदम है इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच राजनीतिक,आर्थिक,सांस्कृतिक और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है भारत की आसियान देशों के साथ संबंधों की शुरुआत 1992 में हुई थी।

1954 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने किया था लाओस का दौरा

भारत के लिए लाओस रणनीतिक दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चीन और म्यांमार से घिरा है इसकी भौगोलिक स्थिति भी कारोबारी नजर से भारत के लिए महत्वपूर्ण है।लाओस पर कभी फ्रांस तो कभी जापान का कब्जा रहा है साल 1953 में लाओस को स्वतंत्रता मिली थी जिसके बाद चीन ने लाओस के ऊपर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिश की।साल 1956 में भारत ने लाओस के साथ रणनीतिक साझेदारी के महत्व को समझते हुए उसके साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की शुरुआत की थी।1954 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु (Jawaharlal Nehru) ने लाओस का दौरा किया था इसके बाद तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 1956 में लाओस का दौरा किया था।

Read More: Ujjain में पूर्व पार्षद Guddu Kaleem की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटों पर लगा आरोप

लाओस ने राम मंदिर के उद्घाटन पर जारी किया था डाक टिकट

भारत और लाओस (India and Laos) के बीच शुरु से अच्छे संबंध रहे हैं भारत ने समय-समय पर लाओस की मदद की है दोनों देशों के बीच व्यापार एवं साइंस एंड टेक्नोलॉजी को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं लाओस की आर्मी को भारत की ओर से समय-समय पर एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी जाती रही है इसके अलावा 2008 में भारत ने लाओस में एयरफोर्स अकैडमी खोलने का फैसला किया था।कोरोना काल में भारत ने लाओस की काफी मदद की थी जिसके बाद उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की तारीफ भी करी थी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन पर लाओस ने अपने यहां राम मंदिर पर डाक टिकट जारी किया था ऐसा करने वाला वह दुनिया का एकमात्र देश है।

Read More: Haryana चुनाव में BJP की हैट्रिक…37 सीटों पर सिमटी Congress …तो अनिल विज ने किया कटाक्ष

Share This Article
Exit mobile version