Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर निशाना साधा है। बीते दिन गुरुवार को बीकानेर में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि, 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया जिन बहनों के माथे का सिंदूर मिटाया उसी सिंदूर को हमारी सेना ने बारुद बनाकर पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, मोदी जी खोखले भाषण देना बंद कीजिए आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता क्यों किया?
Read More: Rahul Gandhi की टिप्पणी पर निशिकांत दुबे का पलटवार;1991 मे हुए समझौते को लेकर Congress को घेरा
राहुल गांधी के पीएम मोदी से 3 सवाल?
आपको बता दें कि, पाकिस्तान की ओर से 22 अप्रैल को पहलगाम में किए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया जिसमें भारत की वीर पराक्रमी सेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित उसके 9 आतंकी ठिकानों और 11 एयरबेस को तबाह कर दिया। पीएम मोदी गुरुवार को बीकानेर में थे जहां उन्होंने कहा,मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन मेरे अंदर लहू गर्म बहता है। उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला सेना ने 22 मिनट में लिया।पाकिस्तान और आतंकियों ने देख लिया कि,जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है?प्रधानमंत्री ने कहा जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है।
“आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!”
बीकानेर में पीएम मोदी के संबोधन के बाद ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर तंज कसते हुए कहा,मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि: 1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? 2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? 3.आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया!
कांग्रेस ने सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने पर हमला बोला था उन्होंने कहा था कि,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक के सीजफायर की जानकारी क्यों दी?इस पर पीएम मोदी को चुप्पी साधने के बजाय संसद का विशेष सदन बुलाकर सदन के पटल पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और सभी दलों के सदस्यों से बातचीत करनी चाहिए।