Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के चुनाव हो चुके है. पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है,जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां करनी शुरु कर दी है. चौथे चरण के चुनाव के साथ ही लोकसभा की आधे से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव समपन्न हो गया है. देश का अगला पीएम चुनने के लिए 7 में से चार चरणों के लिए मतदान हो चुके है. लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 380 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके है. चार चरणों के मतदान होने के बाद हर कोई राजनीतिक हवा का रुख भांपने की कोशिश करने में लगा हुआ है. भाजपा से लगाकर कांग्रेस जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे है.
Read More: International Family Day 2024…इन स्पेशल और यादगार तरीकों से मनाएं ‘विश्व परिवार दिवस’
BJP प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा

भाजपा अपने 400 पार लक्ष्य को पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है,उससे पहले बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के बड़े-बड़े नेता दिल्ली में है. देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो और जनसभाएं कर रहे है. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमन्त बिस्वा सरमा ने बीजेपी के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में प्रचार किया.
हिमन्त बिस्वा ने 400 पार का बताया पूरा प्लान

बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 400 पार का पूरा प्लान बताया. उन्होंने कहा कि,अगर बीजेपी 400 के पार जाएगी तो मथुरा में भी भव्य मंदिर बनेगा और ज्ञानवापी की जगह पर भी बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमने कहा था कि राम मंदिर बनाना है और इस बार के चुनाव में जब हम आपके बीच आए हैं तो राम मंदिर बन चुका है. इसलिए अब जीत भी तो बड़ी होनी चाहिए, क्योंकि हमने अपने वायदों को पूरा किया है. जब भाजपा 400 के पार जाएगी तो मथुरा में भी भव्य मंदिर बनेगा और ज्ञानवापी की जगह पर भी बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.
Read More: ‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव
‘400 सीट होंगी तो मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि बनेगी’

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, जब कांग्रेस हमसे पूछती रही कि आपको (बीजेपी) 400 पार सीटें क्यों चाहिए तो मुझे लगा कि इसका जवाब भी होना चाहिए. तो मैंने बोला कि जब हमारी 300 सीट थी, हमने राम मंदिर बनाया. अभी हमारी 400 सीट होंगी तो मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि बनेगी. और ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा. तो हमें सीट देते रहिए और मुगलों ने जो कारनामे किए, वो हम साफ करते चले जाएंगे.
‘400 सीट मिलेगी तो POK भी भारत का हो जाएगा’

आगे उन्होंने कहा कि, जब कांग्रेस का शासन था तो हमें बताया गया था कि एक प्रकार से कश्मीर भारत में भी है और पाकिस्तान में भी है. हमारे संसद में कभी इसका चर्चा नहीं होती थी कि जो कश्मीर पाकिस्तान के साथ है, वो ऑक्यूपाइड है असल में वो हमारा है. अभी 7 दिन से वहां से तस्वीर आ रही है, हर दिन वहां प्रदर्शन हो रहे हैं और वहां के लोग भारत का झंडा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वो देखकर मुझे ये लगता है कि ये शुरुआत है. मोदी जी को 400 सीट मिलेगी तो POK भी भारत का हो जाएगा. शुरुआत का आगाज हो चुका है. इसलिए मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं कि हमें 400 सीट क्यों चाहिए.
Read More: 33 साल पहले हत्या मामले में 1 आरोपी की गिरफ्तारी दूसरे की तलाश जारी