Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये द्वारा ग्रामीणों और बच्चों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच (Bahraich) में वन विभाग के अधिकारियों के अलावा पुलिस बल और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इन दिनों डटे हुए हैं। भेड़िये द्वारा अब तक 9 लोगों की जान ली जा चुकी है। इनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। वन विभाग कड़ी मशक्कत के बाद अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ पाने में सफल रहा है लेकिन इसके बावजूद अभी भी क्षेत्र में 2 भेड़िये हैं जो लोगों पर लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं।
भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
इस बीच यूपी सरकार में वन विभाग के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा है कि, हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि, बचे हुए आदमखोर भेड़िये पकड़े जाएं इसके लिए वन विभाग कर्मी कड़ी मशक्कत भी कर रहे हैं लेकिन हम अब तक केवल 4 भेड़ियों को पकड़ पाने में कामयाब हुए हैं। अन्य भेड़ियों को हम पकड़ नहीं पाए हैं ऐसे में अब इन भेड़ियों को मार देना चाहिए उन्हें मारना गलत नहीं होगा क्योंकि हम अब भेड़ियों को और लोगों पर हमला करने नहीं दे सकते हैं।
भेड़ियों में होती है इंसानों से बदला लेने की प्रवृत्ति
बहराइच में जिस तरह से भेड़ियों का आतंक जारी है इससे लोगों के मन में अब कई तरह के सवाल पैदा होने लगे हैं। दरअसल इस बात को लेकर वन विभाग के कर्मी भी हैरान हैं कि, आखिर जो भेड़िये आम तौर पर इंसानी बस्ती में जाने से बचते रहे हैं। उनके पास अपने रहने और खाने-पीने की अलग जगह होती है ऐसे में ये आदमखोर भेड़िये क्यों बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं? इस सवाल के जवाब में कुछ विशेषज्ञों का कहना है भेड़िये बदला लेने की प्रवृत्ति वाले होते हैं अगर इससे पहले की घटनाओं को देखा जाए तो ये पाया गया कि, भेड़िये के बच्चों को लोगों ने नुकसान पहुंचाया था इसके बाद ही भेड़िये आदमखोर हो गए थे और यही बहराइच में भी देखा जा रहा है। भेड़िये ज्यादातर छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं।
Read more: UP News: ‘सपा सरकार आने पर गोरखपुर में चलेगा बुलडोजर!’,CM योगी पर अखिलेश यादव का हमला
वन विभाग द्वारा ड्रोन से रखी जा रही नजर
उत्तर प्रदेश में बहराइच के महसी तहसील के गांवों में सबसे ज्यादा भेड़िये का आतंक देखा जा रहा है। गांव में पूरी-पूरी रात लोग इन दिनों जागने को मजबूर हैं। वन विभाग के अधिकारी भी इन दिनों बहराइच में अपना डेरा डाले हुए हैं। ड्रोन की मदद से भेड़ियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस बीच वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि, आम तौर पर शेर या तेंदुओं में बदला लेने की प्रवृत्ति नहीं देखी जाती है लेकिन ये प्रवृत्ति भेड़ियों में होती है अगर भेड़ियों की मांद से छेड़छाड़ की गई या फिर उनको पकड़ने, मारने या उनके बच्चों को किसी तरह से नुकसान पहुंचता है तो वे इंसानों पर हमला करके इसका बदला जरुर लेते हैं और ऐसा ही कुछ अब बहराइच में देखा जा रहा है जिस वजह से भेड़िये आदमखोर बन चुके हैं।
Read more: Lakhimpur Kheri में भीषण सड़क हादसा! डीसीएम और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल