लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग को झटका,मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने छोड़ा महत्वपूर्ण पद…..

Mona Jha
By Mona Jha

Bollywood News : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भारत के चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से इस्तीफा दे दिया है.उनके इस पद से इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग को बड़ा झटका लगा है,लेकिन चुनाव आयोग ने उनके इस निर्णय का सम्मान किया है। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के आधिकारिक हैंडल ने बृहस्पतिवार को ये खबर सभी के साथ शेयर की है जिसमें बताया गया है कि,पंकज त्रिपाठी ने नेशनल आइकन के रूप में इस्तीफा दे दिया है। अक्टूबर 2022 में उनको ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Read more : BJP की बैठक में आखिर क्यों नहीं शामिल हुई वसुंधरा राजे ? इस दूरी की क्या कोई खास वजह…

आपको बता दें कि,चुनाव आयोग जनता को अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ प्रसिद्ध हस्तियों को नेशनल आइकॉन या ब्रांड एंबेसडर बनाता है, इसी सिलसिले में पंकज त्रिपाठी को अक्टूबर 2022 में निर्वाचन आयोग ने नेशनल आइकन के तौर पर चुना था।

Read more : Merry Christmas ओपनिंग डे पर नहीं कर पाई कमाल, अब वीकेंड का इंतजार!

“पहले से था इस्तीफे का प्लान”

पंकज त्रिपाठी फिलहाल ‘मैं अटल हूं’ फिल्म में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं। रवि जाधव के निर्देशन वाली इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की किरदार में नजर आएंगे, उन्होंने कहा इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही मैंने पद छोड़ने का मन बनाया था।

वहीं चुनाव आयोग ने अक्टूबर 2022 से मतदाता जागरूकता और स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) में एक विशेष योगदान देने के लिए उनका आभार जताया है। पंकज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि, एक एक्टर के तौर पर कई तरह के किरदार को निभाना पड़ता है, और मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका निभा रहा हूं, इसलिए मुझे लगा खुद की स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Read more : BJP की बैठक में आखिर क्यों नहीं शामिल हुई वसुंधरा राजे ? इस दूरी की क्या कोई खास वजह…

19 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

पंकज त्रिपाठी ने बताया अटल जी का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है,और कहा अटल जी का किरदार करके मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने बताया मुझे पूरा यकीन है, इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा। विनोद भानुशाली के निर्देशन वाली इस फिल्म में संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली हैं। फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें भवेश भानुशाली और सैम खान फिल्म के सह-निर्माता हैं।

Share This Article
Exit mobile version