कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी से क्यों मांगा मिलने का समय?BJP में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर कही बड़ी बात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों में मैंने 10-12 राज्यों का दौरा किया इन राज्यो में मुझे अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.इन मतदाताओं के ज्यादा चर्चे नहीं हो रहे हैं.पीएम मोदी इन अदृश्य मतदाताओं से डर रहे हैं।प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,पीएम मोदी और भाजपा कहती है कांग्रेस अब कुछ नहीं है अगर ऐसा है तो वो कांग्रेस से क्यों डरे हुए हैं?

Read More: ‘पहले चरण के मतदान के बाद भाषा बदल गई’ जयराम रमेश का PM Modi पर वार

कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर BJP का वार

आपको बता दें कि,लोकसभा चुनाव 2024 के दंगल में इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच खूब जुबानी जंग देखी जा रही है.एक तरफ जहां भाजपा कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग वाला बता रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी इन दिनों पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर भाजपा पर लगातार हमलावर बनी हुई है.पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कि,कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ऐसी की बातें हैं जो देश के लिए खतरे वाली हैं।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर BJP का घेराव

वहीं बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,अगर लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी इतनी आश्वस्त है तो वो भ्रष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में क्यों ले रहे हैं?पीएम मोदी कहते हैं वो भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते लेकिन आप विधायक खरीदते हैं.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,जब तक कोई नेता कांग्रेस या किसी दूसरे दल में हो वो भ्रष्ट होता है और जैसे ही बीजेपी में शामिल होता है उसके सारे दाग धुल जाते हैं।

Read More: आज थम जाएगा चुनावी शोर-गुल!UP के इन 2 शहरों में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब..

पीएम मोदी पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे बताया कि,पीएम मोदी कहते हैं हमारा घोषणापत्र मुस्लिम लीग वाला है.मैं उनसे अनुरोध करता हूं अगर वो मुझे अपना समय दें तो मैं उन्हें अपना घोषणापत्र समझाऊंगा.हम कहां कह रहे हैं ये केवल मुसलमानों के लिए है,हम सभी के लिए काम करने की बात कह रहे हैं.हमारा घोषणापत्र गरीबों,किसानों,युवाओं और महिलाओं सभी के लिए है.पीएम मोदी की ऐसी बातें सिर्फ समाज को बांटने के लिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष यूपीए सरकार के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा,हमने लोगों को बिना मांगे उनके अधिकार दिए थे.महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सोनिया गांधी ने दी थी तब भाजपा ने इसका विरोध किया था।

Read More: Kannauj सीट पर सपा का सस्पेंस बरकरार,Akhilesh या फिर तेज प्रताप! कौन करेगा 25 को नामांकन ?

Share This Article
Exit mobile version