नए साल के शुभकामना संदेश में प्रियंका गांधी ने क्यों किया हमास हमले का जिक्र?

Mona Jha
By Mona Jha

Priyanka Gandhi New Year Wish: नए साल ने दस्तक दे दी है, दुनिया के कई देशों में इसका जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। भारत में भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न का माहौल है,लोग इसका जमकर स्वागत कर रहे हैं इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नए साल के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए इजरायल हमास युद्ध में गाजा के अंदर मारे गए लोगों का जिक्र किया है। इसके साथ इन्होनें एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक तरफ न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए लोग और आतिशबाजी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ गाजा में खंडहर और धमाकों को दिखाया गया है।

Read more : CM योगी आदित्यनाथ ने 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया..

प्रियंका गांधी ने लिखा..

बता दें कि नए साल का संदेश देते हुए उन्होनें लिखा कि- “एक तरफ जहां हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है, दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता के लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं, फिर ऐसे लाखों लोग हैं जो गाजा में हो रही भयंकर हिंसा को खत्म करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं, उनमें से एक बनें”)

Read more : नए साल के दिन ISRO ने रचा नया इत‍िहास..

गाजा में अपने भाइयों और बहनों को किया याद

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश में कांग्रेस नेता ने लिखा कि,- ( “जैसा कि हम नए साल का जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को शुभकामना संदेश देते हैं कि हमार जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भरी रहे, आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं”)

Share This Article
Exit mobile version