PM Modi : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार का गठन हो चुका है। उन्होंने 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद रविवार (09 जून) को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर हैट्रिक लगाई।
जिसके बाद उन्होंने (10 जून) को अपने साथियों को मंत्रालय सौंप दिए है। इस दौरान पीएम मोदी ने इस जीत के लिए एक बार फिर से जनता और अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से अब ‘मोदी का परिवार’ हटा लें।
Read more : तीसरी बार बन गई मोदी सरकार,यहां देखे कौन-कौन ले रहा शपथ..
‘मोदी का परिवार’ अभियान की सराहना
अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मोदी का परिवार’ अभियान की सराहना की है। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
Read more : Modi 3.O में ऐसे 14 चेहरे जिन्होंने लगातार तीन बार मंत्री बनकर PM मोदी की तरह लगाई हैट्रिक
” परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ”
इस दौरान पीएम मोदी ने ट्विटर पर जारी किए गए संदेश में कहा कि हम सभी ने एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिया है। पीएम ने इसके लिए लोगों को धन्यवाद दिया और अनुरोध किया कि अब लोग आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। पीएम मोदी ने कहा कि डिस्प्ले का नाम भले ही बदल जाए लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।
Read more : मोदी सरकार में मंत्रियों के बंटे पोर्टफोलियो, यहां जानें किस नेता को कौन सा मिला मंत्रालय?
कैबिनेट मंत्रियों की सूची
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल,धर्मेन्द्र प्रधान, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल,वीरेन्द्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रल्हाद जोशी,जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल।