Mary Kom Retirement News : 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होनें बुधवार की रात एक इवेंट के दौरान मैरी कॉम ने बॉक्सिंग से संन्यास (Mary Kom Retirement) लेने का ऐलान किया है। मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था। (आईबीए) के नियम के अनुसार पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 साल की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देते हैं। वहीं मैरी कॉम 41 वर्षीय हो गई है,जिस वजह से उनको संन्यास का ऐलान करना पड़ा है।
Read more : पुजारी के लिए जारी किए गए नोटिस पर भड़की बीजेपी,मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को ठहराया गलत…
“मैं और खेलना चाहती हूं”
बता दें कि संन्यास लेते हुए Mary Kom ने कहा कि- मेरे अंदर अभी भी जीत की भूख है, में और खेलना चाहती हैं।लेकिन उम्र सीमा के कारण उन्हें अपने करियर पर रोक लगाना होगा। मैरी कॉम ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि – “मुझमें अभी भी भूख है लेकिन दुर्भाग्य से उम्र सीमा खत्म हो जाने के कारण मैं किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती। मैं और खेलना चाहती हूं लेकिन मुझे (उम्र सीमा के कारण) छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मुझे संन्यास लेना होगा और मैं ऐसा कर रही हूं।” मैरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि – “मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया।” मैरी मुक्केबाजी इतिहास में छह वर्ल्ड खिताब पर कब्जा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। पांच बार की एशियाई चैंपियन 2014 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं।”
Read more : Saudi Arabiaमें खुलेगी शराब की पहली दुकान! जानें कौन खरीद सकता है?
तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद भी पदक जीता..
वहीं 2012 ओलंपिक मेडल जीतने के बाद मैरी ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद वो एक बार फिर ब्रेक पर चली गई, इसके बाद उन्होंने अपनी वापसी की, पर दिल्ली में आयोजित 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा पर 5-0 से जीत दर्ज की, एक साल बाद, उसने अपना आठवां वर्ल्ड मेडल पदक जीता, जो किसी भी पुरुष या महिला मुक्केबाज द्वारा सबसे अधिक था।