CM Kejriwal News : दिल्ली शराब घोटाला मामले जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले भी 3 बार अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था,लेकिन उन्होनें ED को भेजे अपने जवाब में कहा था कि- ” वे जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस बार भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के चौथे समन पर पर अपना जवाब भेज दिया। जिससे ये साफ हो गया है कि वो अपने चौथे समन के पुछताछ के लिए नहीं जाएंगे।
Read more : कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के दौरान छात्र की silent attack से मौत
गिरफ्तारी की तैयारी में क्यों..
CM अरविंद केजरीवाल ने अपने चौथे समन पर जवाब भेजा जिसमें उन्होनें कहा कि- ” ईडी का मकसद है मुझे गिरफ्तार करना, ED मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है, AAP ने सवाल पूछा कि जब ED ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, फिर उन्हें समन क्यों भेज रही है और उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में क्यों है।”
Read more : Bilkis Bano Case में 5 दोषियों ने SC का खटखटाया दरवाजा,सरेंडर के लिए मांगा समय
हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा..
वहीं इस मामले में AAP ने भी सवाल उठाए हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने लिखा है कि – केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों करना चाहते हैं। AAP ने इसको लेकर कहा है कि – जो नेता भ्रष्ट होते हैं वो बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं। हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा।
Read more : राममंदिर को लेकर क्या बोल गए कांग्रेस नेता? कहा- ‘तंबू में रखी दो गुड़ियों..
क्या ED के पास है कोई और विकल्प..
अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होते हैं तो भी ED के पास कई विकल्प हैं। केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए तो एजेंसी के अफसर उनके घर पर आकर पूछताछ कर सकते हैं। ED को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं, ED के सामने पेश न होने पर पहले ज़मानती वारंट जारी हो सकता है और फिर भी पेश नहीं हुए तो गैर ज़मानती वारंट जारी हो सकता है। लगातार पेश न होने पर ED के पास गिरफ्तारी का भी अधिकार है। अब देखना यह है कि बढ़ते दबाव के बीच केजरीवाल आगे क्या कदम उठाते हैं।