“मेरे सामने मां-बहन को कोई गाली नहीं दे सकता”इंटरव्यू में ऐसा क्यों बोले चिराग पासवान?

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है।वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और इसके लिए आज चुनाव प्रचार थम गया। वहीं बात करें बिहार में लोकसभा चुनाव की तो वहां प्रथम चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट करेगी, पर अभी तक चीजें स्पष्ट नहीं हो रही हैं कि वोट किधर जाएगा। इस बीच चिराग पासवान ने पारिवारिक लड़ाई जदयू से नाराजगी और पार्टी में टूट के मुद्दे पर खुलकर बात की। इस बातचीत में चिराग ने बताया कि वह तेजस्वी यादव से दु:खी हैं।

Read more : असम के बाद त्रिपुरा पहुंचे पीएम मोदी, BJP उम्मीदवार के लिए जनता से मांगे वोट..

“मेरे परिवार को गाली दी गई “

“वहीं वायरल वीडियो पर चिराग पासवान ने कहा कि उस मंच पर मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव खड़े थे। तेजस्वी से मेरा रिश्ता काफी पुराना है। हम दोनों अलग-अलग राजनीतिक खेमे में हैं लेकिन इस कारण हमलोग एक-दूसरे के परिवार को गाली तो नहीं देंगे न। उस मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद थे, उनके सामने जिस तरह मेरे परिवार को गाली दी गई। मेरी मां और मेरी बहन के बारे में टिप्पणी की गईं यह काफी दुखद है। मैं ईमानीदार से कहता हूं कि मेरे सामने तेजस्वी यादव के परिवार के खिलाफ कोई कुछ बोलेगा तो मैं उसका मुंह तोड़ जवाब दूंगा। मैं नहीं बर्दाश्त करुंगा। मेरी राजनीति एक तरफ है लेकिन वह मेरे परिवार हैं। लालू जी मेरे पिता के समकक्ष रहे हैं। उनके साथ उन्होंने काम किया है। दोनों परिवार के साथ आपस में गहरा संबंध रहा है।”

Read more : बंगाल में नहीं लागू होगा CAA-NRC, TMC ने घोषणापत्र जारी कर जनता से किए ये सभी वादे….

“90 के दशक मां-बहनों को गाली दी जाती थी”

उन्होनें आगे बताया कि -“तेजस्वी यादव ने कई बार मर्यादा को तोड़ा। मेरे जीजा जी के बारे में बहुत कुछ बोला। मैंने तब भी कहा कि वह मेरे ही नहीं तेजस्वी के भी जीजा हैं। मैं मीसा दीदी के परिवार के लोगों को उसी रिश्ते से बुलाता हूं जिस रिश्ते से तेजस्वी या तेज प्रताप बुलाते हैं। मैं दुखी हूं। तेजस्वी के सामने इस तरह की घटना हुई। यह घटना उसी जंगल राज की याद दिलाती है। 90 के दशक मां-बहनों को गाली दी जाती थी। आप अगर उस छवि से निकलने की कोशिश कर रहे हैं तो आपके स्टैंड लेना चाहिए। आप तो वह हैं जिन्होंने 2020 के चुनाव अपने पिता तक की तस्वीर हटा दी थी।

क्यों आपको छवि सुधारनी थी। मंच पर महिला प्रत्याशी भी थीं। उनके सामने जिस तरह से गाली-गलौज किया यह गलत हुआ। आप भी किसी की बहन और बेटी हैं। ऐसे में एक महिला होने के नाते एक महिला को आपके सामने गाली दी जाती है तो आप कैसे चुप रह गईं। मुझे पीड़ा होती है कि मेरे परिवार के लोग के सामने मेरे परिवार को गाली दी गई। “

Read more : UAE में कृत्रिम बारिश की कोशिश में आया जल प्रलय…2 दिन में हुई डेढ़ साल के बराबर मूसलाधार बारिश

” पिता नहीं रहे तो एक बड़ी रिक्तता तो जीवन में आ ही गई”

इस दौरान उनसे पूछा गया कि- कहीं आपके पारिवारिक जीवन से जुड़े हैं, आपकी राजनीतिक यात्रा से भी। आरोप भी हैं। लोकसभा का यह पहला चुनाव है, जब आपके पिता की छत्रछाया नहीं है। सफलता या विफलता, दोनों के भागी भी आप ही…क्या यह बात आप मानते हैं?, तो वहीं इस बात का जवाब देते हुए कहा कि- “आपने बिल्कुल सही कहा है। आप निश्चिंत होते हैं, जब पिता की छाया होती है। मेरे साथ भी था। पिता नहीं रहे तो एक बड़ी रिक्तता तो जीवन में आ ही गई, पर उनके सपनों को फलीभूत करने का भी दायित्व है।

उन्होंने लोकसभा, राज्यसभा से लेकर तमाम बीसियों चुनाव देखे।मेरा सौभाग्य रहा कि अपनी पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में मैंने उनके संरक्षण में कार्य किया। उनके जाने के बाद मुश्किलों से बाहर निकल सका, यह उनका ही आशीष है। ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं वे हमारे आसपास हैं। यह किसी से छिपा नहीं है कि मेरे परिवार के पिछले तीन-चार साल किन कठिनाइयों से भरे रहे।”

Read more : Bijnor में बोले Akhilesh Yadav,’भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है भाजपा,सारे भ्रष्टाचारी अब BJP में हैं’

“कौन उठा रहे हैं? वे, जो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं”

वहीं जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष ने तो इसे ही मुद्दा बना रखा है। लोग भी रोजगार का प्रश्न तो उठा ही रहे हैं…?तो चिराग ने जवाब देते हुए कहा कि -“कौन उठा रहे हैं? वे, जो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं। आप याद कीजिए न। वही केजरीवाल, अन्ना की सभा में दिल्ली में हाथ में पर्ची लेकर भ्रष्टाचार की बातें करने वाले आज कहां हैं? विपक्ष स्वयं को बचाने के लिए जूझ रहा है, हम राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए जूझ रहे हैं। बस यही अंतर है।”

Read more : Ahmedabad Vadodara एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,ट्रेलर के पीछे घुसी कार,10 लोगों की मौत..

“अब राजनीति में साथ काम करेंगे”

इस दौरान उनसे अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ काम करने में कैसा लग रहा है? पूछा गया तो उन्होनें जवाब देते हुए कहा कि -” हां, हम लोगों ने फिल्म ‘मिले न मिले हम’ में साथ काम किया था। अब राजनीति में साथ काम करेंगे। बातचीत होती रहती है।”

Read more : स्वाति ने बढ़ाया झारखंड का मान,UPSC परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बनी IAS

विवाह के बारे में क्या बोले चिराग…

आपको बता दें कि इस बातचीत में चिराग से उनके विवाह के बारे में क्या विचार है उसके लेकर भी पूछा गया , जिसके जवाब में उन्होनें हंसते हुए कहा कि -“अरे, अब इसे छोड़ दें। (हंसते और टालते हुए) अब उम्र कहां है…।”

Share This Article
Exit mobile version