Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. सूर्या को कप्तानी की कमान मिलते ही हर ओर चर्चा शुरु हो गई कि हार्दिक इसके हकदार थे ..भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उप-कप्तान थे. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या ने भी टीम की कप्तानी की थी, इसलिए माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा.लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है.
कप्तानी के फैसले पर सवाल और जवाब
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाए जाने के फैसले पर कई सवाल उठे, जिनका जवाब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया. अजीत अगरकर ने कहा, “सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी के पूरी तरह हकदार हैं. वह वर्तमान में हमारे सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.” अजीत अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि हार्दिक पांड्या टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनका किरदार अहम है. हालांकि, अजीत अगरकर ने कहा कि हार्दिक की फिटनेस को लेकर चिंताएं हैं और हम ऐसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो अधिकांश समय उपलब्ध रह सकें.
रवीन्द्र जडेजा पर अगरकर की राय
अजीत अगरकर ने रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को साथ में न चुने जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा, “रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों को एक ही सीरीज के लिए चुनना उचित नहीं है. हम नहीं चाहते कि तीन मैचों की सीरीज के लिए हमारे दोनों प्रमुख ऑलराउंडर साथ खेलें. हमारी नजर आगामी महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज पर है.” अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि जडेजा को टीम से बाहर नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें आराम दिया गया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।
Read More: TMC की रैली में गरजे Akhilesh Yadav,बोले- गिरने वाली है ये सरकार कुछ दिन के मेहमान हैं