BJP ने ‘घोषणा पत्र’ को क्यों दिया ‘संकल्प पत्र’ नाम?CM मोहन यादव ने दी पूरी जानकारी

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election News 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.भाजपा ने इस बार के अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है.रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में घोषणा पत्र को जारी किया.घोषणापत्र की टैगलाइन मोदी की गारंटी है जिसमें विकास,कल्याण,महिला और विकसित भारत के रोडमैप पर ध्यान दिया गया है।

Read more : Rohit Sharma के शतक के बावजूद मिली हार,CSK ने दी MI को 20 रनों से मात..

CM मोहन यादव ने संकल्प पत्र पर की वार्ता

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन योदव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर भोपाल में मीडिया से चर्चा की और बताया कि,घोषणा पत्र से मध्य प्रदेश की जनता को क्या लाभ होगा इसकी विस्तार से जानकारी दी.सीएम मोहन यादव ने बताया कि,आम तौर पर चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किया जाता है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में की गई घोषणाओं को संकल्प में बदला है इसलिए उन्होंने इसको संकल्प पत्र नाम दिया है।

Read more : Manoj Tiwari के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे kanhaiya kumar,कांग्रेस ने जारी की नई सूची

घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे हुए-सीएम

सीएम ने आगे ये भी बताया कि,पीएम मोदी ने अपने पिछले घोषणा पत्र में जो-जो वादे किए थे वो पूरे किए गए इसलिए इसे संकल्प पत्र नाम दिया है.राज्य में उन्होंने जिस-जिस सेक्टर में पिछले 10 साल में काम दिए थे वो पूरे हो गए हैं उसकी वजह से राज्य आगे बढ़ा है इसलिए हमने राज्य के लिए भी संकल्प पत्र पर बात की है।

Read more : Kota के हॉस्टल की बिल्डिंग में बड़ा हादसा,लगी आग, कई छात्र जख्मी…

“MP में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया,उज्जैन में बाबा महाकाल का महालोक बनने के बाद धार्मिक लोक में मध्य प्रदेश ने ऊंची छलांग लगाई है.दुनिया के 200 में से 60 ऐसे देश हैं जिनकी वार्षिक अर्थव्यवस्था केवल टूरिज्म के माध्यम से चलती है.हमारे प्रदेश में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.संकल्प पत्र में भी मोदी जी ने टूरिज्म पर फोकस किया है इससे प्रदेश के विकास की संभावनाएं बढ़ गई है।सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा कि,संकल्प पत्र में शिक्षा और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है.पहले हमारे यहां जहां गणेश जी की मूर्ति तक चीन से बनकर आती थी लेकिन वहीं पिछले 10 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत बना है.आज दुनिया में सबसे ज्यादा खिलौने बनाने वाला देश भारत है।

Read more : Congress ने हिमाचल के लिए जारी की ऑब्जर्वर की लिस्ट,इन लोगों को सौंपी जिम्मेदारी..

“शहरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास दिए”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा,संकल्प पत्र में कहा गया है हर गरीब को उसका अपना मकान मिलेगा फिर चाहे वो शहरी हो या ग्रामीण.मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं.उसमें एक जिला मेरा उज्जैन भी आता है जहां 7000 से ज्यादा शहरी आवास लोगों को रहने के लिए दिए गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version