BJP या फिर INDIA अलायंस किसका समर्थन करेंगे राजा भैया? आगे की रणनीति के बारे में दिया ये जवाब..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Raghuraj Pratap Singh: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहे है. आज के चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहे है,जिनमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा सीतापुर, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज कानपुर,अकबरपुर,बहराईच और हरदोई में आज मतदान हो रहे है. सभी दलों की नजर यूपी पर है,क्योंकि यूपी की पास लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें है.ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है. दरअसल, सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर जो भी दल काबिज होता है,उसके लिए देश की सत्ता को हासिल करना का रास्ता साफ हो जाता है.

Read more: RCB ने DC को 47 रनों से हराया,प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार

राजा भैया की अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चा शुरु

यूपी की कुछ लोकसभा सीटें ऐसी भी है,जिनकी चर्चा पूरे देश में होती है. ऐसी ही एक सीट है प्रतापगढ लोकसभा सीट.इस सीट पर छठे चरण में मतदान होना है. लेकिय इस सीट पर सियासी पारा अभी से ही काफी ज्यादा हाई है. इस सीट से कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु हो गई है. ऐसे में सभी की नजरें इस पर टिकी हुई है कि राजा भैया किस दल का समर्थन करेंगे. इन सभी चर्चाओं के बीच राजा भैया ने एक न्यूज चैनल से खात बातचीत की है और इन सभी मुद्दों पर अपनी खुलकर बात की. उन्होंने अपनी चुनावी रणनीति के बारे में भी बताया है.

अमित शाह से मुलाकात को लेकर क्या बोले राजा भैया?

बताते चले कि,अमित शाह से मुलाकात को लेकर जब राजा भैया से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, पहली बार मुलाकात हुई है. बहुत अच्छी मुलाकात रही. कोई मुलाकात की ऐसी वजह नहीं रही. संयोग है कि 10 साल में अभी तक मुलाकात नहीं हुई थी. यूपी के विधान मंडल में बसपा और कांग्रेस से बड़ा हमारा दल है, हमारे पास तीन सीट हैं.

BJP से अलायंस पर क्या बोले राजा भैया?

जब उनसे सवाल किया गया कि वे भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 2019 में हमारा कोई गठबंधन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार क्या करना है, इसे लेकर दो दिन बाद हमारी बैठक हो रही है और उसे बैठक में हम फैसला लेंगे कि हमें क्या करना है. जब कार्यकर्ता और समर्थक बैठेंगे तो वह अपने मन की बात कहेंगे. उसके बाद ही तय होगा कि किसके साथ जाएंगे, लेकिन गठबंधन का वक्त अब निकल चुका है, लेकिन देखते हैं कि बीजेपी को समर्थन का कोई विचार आता है या नहीं.

यूपी में ठाकुरों की नाराजगी पर क्या कहा ?

यूपी लोकसभा चुनाव में ठाकुरों की नाराजगी के सवाल पर राजा भैय्या ने कहा कि, कुंडा विधानसभा में कुल चार लाख मतदाता हैं जिसमें सिर्फ 10 हजार ठाकुर हैं. हमें सभी वर्गों का बराबर सम्मान मिलता रहा है. यह हमारा सौभाग्य है. यह पूछे जाने पर कि मामला सिर्फ कुंडा तक सीमित नहीं है, राजा भैया ने कहा कि नाराजगी थी…इससे इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन नाराजगी दूर हुई या नहीं इस पर तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ही जानकारी दे पाएंगे.

Read More: इंडिया गठबंधन की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,अविनाश पांडे ने कहा…’संविधान विरोधी BJP की विदाई तय है’

श्रीकला के चुनाव न लड़ने के सवाल पर क्या बोले ?

राजा भैया से जब जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला के चुनाव न लड़ने का सवाल किया गया,तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है. हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है. हमारी इस विषय में उनसे कोई वार्ता नहीं हुई है. उनका अपना क्षेत्र और जनाधार है, हमारे चाहने न चाहने से क्या होगा. इसका बेहतर जवाब वही दे सकते हैं.

अखिलेश यादव के साथ रिश्तों पर क्या बोले राजा भैया ?

अखिलेश यादव को लेकर जब राजा भैया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे संबंध किसी से खराब नहीं हैं. यह सही है कि अखिलेश यादव से संबंधों में कुछ तल्खी आई थी, लेकिन अब सारी तल्खी दूर हो गई है और तल्खी रहनी भी नहीं चाहिए सियासत में. एनडीए और INDI गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी की लहर है या नहीं, से हमसे मत पूछिए. हमारी मीटिंग के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह पाएंगे.

Read more: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरु,1717 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

Share This Article
Exit mobile version