LS चुनाव 2024 में किसको मिलेगी जीत? राजनीतिक रणनीतिकार PK ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Mona Jha
By Mona Jha
Prashant Kishore

Loksabha Election 2024:जैसे-जैसे देश में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंचता जा रहा है वैसे-वैसे ही लोगों के मन में इस बार किसकी जीत होगी ये सवाल तेजी से उठता जा रहा है.देश में 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं अब सिर्फ 2 चरणों में मतदान होना बाकी है लेकिन चुनाव से पहले इस बीच कौन जीतेगा या किस राजनीतिक दल की कितनी सीटें आएंगी इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।अलग-अलग कयासों के बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.प्रशांत किशोर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं..भाजपा की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है।

Read More:‘बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता’ महाराजगंज में बोले PM मोदी

प्रशांत किशोर ने चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी

प्रशांत किशोर ने कहा,मुझे लगता है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा फिर से वापसी कर रही है.उन्हें पिछले चुनाव के समान ही सीटें मिल सकती हैं या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.भाजपा को 2019 में 303 सीटें मिली थीं।प्रशांत किशोर ने बताया,हमें बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए…अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है तो इस बात की संभावना है कि…कोई ऑप्शन मौजूद हो या न हो लोग उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर करने का फैसला कर सकते हैं।

Read More:‘4 जून को INDI वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा’ पूर्वी चंपारण में बोले PM Modi

NDA के सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा, अभी तक हमने ये नहीं सुना है कि,मोदी जी के खिलाफ लोगों में व्यापक गुस्सा है…निराशा हो सकती है,आकांक्षाएं पूरी नहीं हो सकती हैं लेकिन हमने किसी के अंदर गुस्सा भड़कते हुए नहीं देखा।प्रशांत किशोर ने भाजपा के 370 और एनडीए के 400 सीटें जीतने के दावे पर जवाब देते हुए कहा कि, अगर भाजपा 275 सीटें जीतती है तो उसके नेता ये नहीं कहेंगे कि हम सरकार नहीं बनाएंगे क्योंकि हमने दावा किया था हम 370 सीटें जीतेंगे।इसलिए हमें ये देखना होगा कि,उन्हें 272 सीटें मिल रही हैं या नहीं….जो बहुमत का आंकड़ा है….राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे कहा,राजनीति और बकबक जारी रहेगी…टिप्पणी करने वाले ऐसा करते रहेंगे लेकिन मुझे कोई जोखिम नहीं दिखता और एनडीए सत्ता में वापस आती दिख रही है।

Read More:UP की इन सीटों पर कभी था बाहुबलियों का राज!Yogi राज में कुछ मिल गए मिट्टी में,कुछ खा रहे जेल की हवा

400 पार के नारे को बताया BJP का चुनावी गेम

प्रशांत किशोर ने बीजेपी के 400 पार और 370 के नारे को बीजेपी का चुनावी गेम बताया और कहा कि,विपक्ष उनके इस चुनावी गेम में फंस कर रह गया.उत्तर और पश्चिम में करीब 325 सीटें हैं जो 2014 से बीजेपी का गढ़ रहा है और मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को यहां कोई नुकसान होता नहीं दिखाई दे रहा है

Share This Article
Exit mobile version