‘मेरी बेटी से शादी कौन करेगा..मेरे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा’ Guna पीड़िता की मां का छलका दर्द

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
guna rape case

Guna: लव जिहाद का शिकार गुना पीड़िता को ग्वालियर रेफर किया गया है,उसका शहर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान पीड़िता के परिवार ने सरकार से आरोपी अयान पठान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिंदगी और मौत के बीच झूझ रही गुना की लव जिहाद पीड़िता की आंखों का ऑपरेशन किया गया है. हालांकि, अभी भी संदेह है कि ऑपरेशन के बाद भी पीड़िता की आंखो की रोशनी वापस आएगी या नही।

Read More: Realme ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रहा Narzo Series के 2 फोन,जानें कितनी होगी कीमत ?

आरोपी युवक के परिजनों ने युवती को पहुंचाया अस्पताल

दरअसल, मध्य प्रदेश के गुना के कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के पिता की मौत हो चुकी थी और वह अपने मां के साथ रह रही थी। इस दौरान उसकी अयान पठान से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती की मां ने आपत्ति जता दी, क्योंकि लड़का दूसरे धर्म का था। घर से भाग कर दोनों शिवपुरी में रहने लगे। लेकिन कुछ दिनों के बाद अयान के व्यवहार बदल गया। जिसके बाद मुस्लिम अयान ने युवती को बेल्ट और पाइप से बुरी तरह पीटा शुरू कर दिया इतना ही नही अयान इसके बाद तो दरिंदगी की हद ही पार कर दी.

अयान ने लड़की के जख्मों पर मिर्च डाली और इतना ही नहीं, युवती चिल्ला न सके इसलिए उसके होंठ फेवीक्विक से चिपका दिए। जब लड़की की हालत गंभीर हुई तो आरोपी युवक के परिजनों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अयान के बने अवैध मकान पर भी सीएम मोहन यादव का बुलडोजर चला है।

पीड़िता की मां ने सरकार से लगाई गुहार

फिलहाल पीड़िता का गंभीर हालत मे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन हुआ है। लेकिन लव जिहाद की पीड़िता खुली आँखों से देख पाएगी या नही,फिलहाल कहा नही जा सकता है. वही दूसरी ओर पीड़िता की मां ने सरकार से गुहार लगाई है,उनका कहना है कि आरोपी खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि फिर किसी और लड़की की जिंदगी खराब ना हो सके. अयान ने मेरी बेटी की जिंदगी तो खराब कर दी उसकी आंखें चली गई. उसके पूरे शरीर में चोटें हैं। अब उससे शादी कौन करेगा और मेरे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा। मेरी तो एक ही बेटी जो मेरे बुढ़ापे का सहारा थी. सरकार ने मकान तोड़ने की कार्रवाई तो की है लेकिन मैं चाहती हूं कि अयान को सजा मिले और उसके परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए क्योंकि उसके परिवार ने भी उसका साथ दिया है।

Read More: सूरत में निर्विरोध जीते BJP प्रत्याशी मुकेश दलाल,Congress ने दोबारा चुनाव कराने की उठाई मांग

आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

वही इस गंभीर मामले को लेकर ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शासन द्वारा उसके अवैध रूप से बने मकान पर बुलडोजर भी चलाया है। अब ऑपरेशन के बाद ही युवती की आंखों की रोशनी का स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि आरोपी के साथ इस वारदात में कोई अन्य शामिल तो नहीं था।

Read More: Agra-Lucknow expressway पर बड़ा सड़क हादसा,4 लोगों की मौत,कई घायल

Share This Article
Exit mobile version