Vishal Tiwari
Mahoba News: यूपी में भू माफियाओं पर कार्यवाही के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं । लेकिन आज हम आपकों महोबा जिले की एक ऐसी हकीकत से रूबरू कराएंगे। जिसको देखकर आप दंग रह जायेंगे। दरअसल सरकारी तंत्र और भू माफियाओं के गठजोड़ को दर्शाती तस्वीरें हाइवे से सटे बाबू तालाब से आ रही हैं। जिसके अस्तिव्त को भू माफियाओं ने पूरी तरह से बदल दिया और अब तालाब को दिन रात मिट्टी से पाटा जा रहा है।
Read more :Amarnath Yatra: बालटाल और पहलगाम मार्गों से श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
तालाब को मिटाया जा रहा है और प्रशासन खामोश है
महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बे में तालाब की बेशकीमती जमीन पर प्लाटिंग कर पैसा कमाने का खेल , खेले जाने की साजिश रची जा रही है।जहां प्राचीन बाबू तालाब को मिट्टी से से पाटने का मामला समाने आया है।बताया जा रहा है कि हाइवे से लगी तालाब की जमीन पर बहुत लोगों की नज़र थीं। जिसमें भू माफियाओ ने अधिकारियों से सांठगांठ कर अपनी ज़मीन का उड़ान चक तालाब के एक हिस्से में करा लिया। जिसके बाद हाइवे से लगे इस पानी से लबालब तालाब में मिट्टी डालकर समतल किया जा रहा है। जिससे तालाब को मिटते देख स्थानीय लोग अचरज में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले लोग तालाब खुदवाते थे लेकिन हैरानी है कि सबके सामने तालाब को मिटाया जा रहा है और प्रशासन खामोश है।
Read more :Owaisi के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे पर दिल्ली में हंगामा, VHP और बजरंग दल का जोरदार विरोध प्रदर्शन
रात दिन-रात तालाब को पाटने का प्रयास किया जा रहा

बुंदेलखंड का महोबा जिला लम्बेअरसे से सूखे के हालतों से जूझता रहा है। ऐसे में तालाब भूगर्भ जल स्तर को बनाये रखने का एक बड़ा जरिया है लेकिन चकबंदी के दौरान यहां ऐसा मामला सामने आया जिससे इतना तो साफ हो गया है कि अधिकारियों की मिली भगत से ही भू माफिया अपने नाजायज कार्यों को जायज़ बनाकर अंजाम दे रहे हैं। पनवाड़ी का ये प्राचीन बाबू तालाब आधिकारियों की साठगांठ से अपना दम तोड़ रहा है। स्थानीय लोग और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता अपनी इस विरासत को बचाने के लिए लगातार आधिकारियों और शासन को मामले से अवगत करा रहे है लेकिन भू माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा और दिन-रात तालाब को पाटने का प्रयास किया जा रहा है।
Read more :अमर शहीद वीर Abdul Hamid के पोते का दावा; वसीयतनामे में परमवीर चक्र मुझे दिया
तालाब पर भू – माफियाओं की नजर

यह तालाब पनवाड़ी कस्बे के साथ साथ ग्रामीणों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इस तालाब में बड़ी संख्या में मत्स्य पालन किया जाता है । इतना ही नही खेतों की सिचाई के लिए किसान इसके पानी का प्रयोग करते है लेकिन तालाब की बेशकीमती जमीन पर भू – माफियाओं की नज़र ऐसी लगी कि लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट भी गहराने लगा है।
Read more :जानें Yogini Ekadashi में भगवान विष्णु को कौन-कौन-सी चीजों का लगाएं भोग?
भू माफिया पर सख्त कार्यवाही

वहीं ग्रामीणों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने तालाब पर भू माफिया द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत से की है। जिस पर भाजपा विधायक ने एसडीएम को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। इस दौरान विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि सरकार भू माफियाओं पर सख्त कदम उठा रही है और यदि माफिया गलत तरीके से तालाब को पाट रहे हैं तो उनपर भी सख्त कार्यवाही होगी।
Read more :दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी…
निर्माण कार्य में पूरी तरह से रोक

भू माफिया द्वारा लगातार तालाब को मिट्टी से पाटे जाने के काम से आक्रोशित लोगों ने इस मामले को प्रशासन से अवगत कराया है। जिस पर उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ ,अनुराग प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर मामले की प्रारम्भिक जॉच कराई गई है।जांच में सामने आया कि एक वर्ष पूर्व हदबंदी के माध्यम से तालाब के रकबे को व्यक्तिगत गाटे के रकबे से अलग किया जा चुका है। उन्होने कहा कि यह सार्वजनिक भूमि का मामला है इस वजह से इसकी गहन जॉच के लिए आदेश दिए गए हैं और तब तक के लिए निर्माण कार्य में पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।