UP Budget Session 2024: यूपी में आज से बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई. यह साल 2024 का प्रथम और 18वीं विधानसभा का सातवां सत्र है. सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सीएम योगी ने सभी विपक्षी सदस्यों से दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सदन में सकारात्मक चर्चा की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में प्रदेश के बारे में जो सकारात्मक माहौल बना है, विरोधी दल भी उसका लाभ लेकर सकारात्मक चर्चा में अपना योगदान देंगे.
read more: उत्तराखंड में लागू होगा UCC!कमेटी ने पेश किया ड्राफ्ट,जानिए क्या-क्या बदलेगी अब धामी सरकार?
विपक्षी दल के विधायकों ने नारेबाजी की
बता दे कि आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने अभिभाषण की शुरुआत की. जैसे कि सत्र के शुरु होने से पहले विपक्षी दलों के तरफ से हंगामे के आसार जताए जा रहे थे, वो सही साबित हुए विधानसभा का सत्र शुरू होते ही सपा समेत सभी विपक्षी दल के विधायकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी. लेकिन फिर भी राज्यपाल अभिभाषण पढ़ती रही. सत्र शुरू होने से पहले भी सपा विधायकों ने झंडा और बैनर लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया, इसके बाद विधानसभा में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक जताया गया.
राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा, देश में रामराज्य के प्रारंभ का प्रतीक है. उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार की पीठ ठोंकी और कहा कि इससे राज्य को बड़ा लाभ हुआ है. सुदृढ़ कानून व्यवस्था और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से निवेशक प्रदेश में आने के लिए लालायित हैं.
read more: 5वें समन पर भी ED के सामने नहीं पेश हुए CM Kejriwal,AAP ने समन को बताया राजनीति से प्रेरित
विपक्ष ने कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
अभिभाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा. जिससे नाराज होकर राज्यपाल ने कुछ देर के लिए अभिभाषण बंद कर दिया. उसके बाद विपक्ष की ओर देखकर कहा कि …और शोर मचाइए.. आपको बता दे कि विपक्ष के सदस्य प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लगातार सदन में नारेबाजी कर रहे थे.
विपक्ष अभिभाषण के दौरेन राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगा रहे थे. इस पर राज्यपाल ने भी जवाब दिया और कहा कि कौन चला जाएगा… ये बाद में पता चलेगा. मैं तो जाने वाली नहीं… इसके बाद उन्होंने अपना अभिभाषण पढ़ना जारी रखा.राज्यपाल के जवाब देने से भाजपा सदस्य भी उत्साहित हो गए और एक स्वर में उनका समर्थन किया.
read more: Tamannaah Bhatia संग शादी के सवाल पर विजय वर्मा ने दिया ये मजेदार जवाब..