बारबडोस में आज किसका बजेगा डंका? यहां जानें पिच रिपोर्ट…

Mona Jha
By Mona Jha

IND vs SA Final Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला 29 जून, शनिवार यानी की आज केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जा रहा है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप की 2 ऐसी टीमें हैं, जो बिना एक भी मैच हारे फाइनल तक पहुंची हैं।

ऐसे में इस बार जो भी फाइनल जीतेगा वो बिना एक मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। साथ ही दोनों टीमों का लंबा इंतजार भी खत्म होगा। वहीं बारबाडोस की पिच पर जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Read more :दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष

जानें पिच रिपोर्ट?

आपको बता दें कि बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। मैच के दौरान टॉस अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

Read more :Ladakh में बड़ा हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान आया सैलाब,नदी में बहे 5 जवान

क्या कहते हैं आंकड़े?

वहीं ओवल स्टेडियम पर खेले गए मैचों की बात करें तो यहां कुल 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 19 पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं, 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। यहां, 172 रन हाईएस्ट रन चेज रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमें एक बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगी।

Read more :NEET पेपर लीक पर एक्शन में CBI,झारखंड से एक पत्रकार को किया गिरफ्तार

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यानी बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फाइनल को अगले दिन खेला जाएगा। रिजर्व डे के दिन भी यदि मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अंपायर चाहेंगे कि दोनों टीमों के बीच कम से कम 10-10 ओवर का मैच जरूर हो सके। यदि नहीं हो पाया तो दोनों टीम चैंपियन बनेगी।

Read more :वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बारबडोस में तेज बारिश!यहां पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट..

India Probable XI (भारत संभावित XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

South Africa Probable XI ( साउथ अफ्रीका संभावित XI)

USA vs SA Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया,  एंड्रीस गौस ने 80 रन ठोके | Jansatta

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्क्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

Share This Article
Exit mobile version