Delhi New CM: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 19 फरवरी को हो सकता है इससे पहले 17 और 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है जिसमें पार्टी हाईकमान की ओर से दिए निर्देशों का पालन करते हुए विधायक दल का नेता चुना जाना है।दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था जिसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई।दिल्ली में 26 सालों के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है जहां पार्टी ने 48 सीटें जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है वहीं कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुल सका है।
दिल्ली में CM फेस पर सस्पेंस बरकरार

दिल्ली में बीजेपी की ओर से सीएम फेस को लेकर कई नेताओं के नाम रेस में हैं इनमें सबसे प्रमुख नाम प्रवेश सिंह वर्मा का है जिन्होंने नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चुनाव में शिकस्त दी है।प्रवेश सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और दो बार दिल्ली से सांसद रह चुके हैं प्रवेश सिंह वर्मा जाट समुदाय से आते हैं सीएम पद को लेकर इनका नाम सबसे आगे चल रहा है।
सीएम चेहरे को लेकर फिर सबको चौंका सकती है BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गारंटी और उनके चेहरे के दम पर बीजेपी ने दिल्ली में शानदार प्रदर्शन किया है।यही कारण है कि,पार्टी की ओर से चुनाव से पहले सीएम का नाम घोषित नहीं किया गया।इससे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ऐसा कर चुकी है जहां विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था ऐसा पार्टी आलाकमान दिल्ली में भी कर सकती है इसकी अटकलें भी तेज हैं।
जाट वोटर्स ने बढ़ चढ़कर दिया BJP का साथ
दिल्ली में सीएम पद का चेहरा ऐसा हो सकता है जो अभी तक रेस में भी नहीं है सूत्रों से ऐसी जानकारी सामने आ रही है।हालांकि बीजेपी ने साफ किया है जिन 48 विधायकों ने जीत दर्ज की है पार्टी उन्हीं में से किसी को मुख्यमंत्री बनाएगी।चुनाव में दिल्ली के जाट वोटरों ने इस बार खुलकर बीजेपी को सपोर्ट किया है जिन जाट चेहरों की सीएम पद को लेकर चर्चा तेज हैं

उसमें प्रवेश सिंह वर्मा के अलावा आम आदमी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत का नाम भी सीएम पद को लेकर तेज है।कैलाश गहलोत इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं।बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने दिल्ली की बिजवासन से जीत दर्ज की है सरकार में उनके अनुभव को देखते हुए बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है।