Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद एक बार फिर दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।बीजेपी ने दिल्ली में 27 सालों के बाद सत्ता में वापसी की है दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि मुख्य विपक्षी के तौर पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में 22 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुल सका है।
Read More: Delhi Election Result के बाद पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल, मान को हटाने का दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार

आम आदमी पार्टी की ओर से नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कालका जी सीट से जीत दर्ज की है बीजेपी की ओर से इस सीट पर रमेश बिधूड़ी ने चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।रमेश बिधूड़ी दिल्ली चुनाव में प्रचार के दौरान अपने विवादित बयान के कारण काफी चर्चा में आए उनके बयान को आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में बीजेपी के खिलाफ अपना एक प्रमुख हथियार बनाया था।
किसी पूर्वांचली चेहरे पर BJP लगा सकती है दांव

26 सालों बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर बीजेपी मुख्यमंत्री किसको बनाएगी इसको लेकर तमाम अटकलें हैं लेकिन यह सवाल अब भी कायम है।भाजपा की ओर से अबतक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि,इस बार बीजेपी दिल्ली में एक पूर्वांचली को मुख्यमंत्री बना सकती है।पूर्वांचली को साधने के पीछे बीजेपी का मकसद बिहार विधानसभा चुनाव है जहां इस साल चुनाव होने हैं इस कारण बीजेपी किसी ऐसे नए चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए ढूढ़ रही है जिसके जड़ें बिहार से जुड़ी हों।
BJP की जीत में पूर्वांचली वोटर्स ने निभाई बड़ी भूमिका

दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स की अच्छी खासी जनसंख्या है पूर्वांचली वोटर्स ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी का खूब साथ दिया है।इससे पहले के चुनाव में इन वोटर्स ने आम आदमी पार्टी का रुख किया था लेकिन बीजेपी ने इस बार दिल्ली के झुग्गी-बस्ती वाले इलाकों में खूब प्रचार-प्रसार किया जहां केंद्र सरकार की योजनाओं और सत्ता में आने पर उन लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं के लागू करने का वादा किया इससे बीजेपी को फायदा हुआ।
झुग्गी-बस्ती बाहुल्य इलाकों वाली 18 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है वहीं 10 सीटें ऐसी भी हैं जिन पर कच्ची कॉलोनियों के वोटर्स हार-जीत तय करते हैं इन 10 सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।इस तरह अगर देखा जाए तो 17 सीटें जिताने में पूर्वांचलियों ने बीजेपी की बड़ी मदद की है।