Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री का नाम अब तक फाइनल नहीं हो सका है महायुति गठबंधन में देवेंद्र फडणवीस से लेकर एकनाथ शिंदे तक कई नाम इन दिनों मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में हैं लेकिन किसी के नाम पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुहर नहीं लगी है।
Read more :Maharashtra CM: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन ? Mahayuti की बैठक से पहले सियासी दांवपेच तेज…
एकनाथ शिंदे का क्या होगा बड़ा फैसला?
इस बीच बीते दिन महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक महाराष्ट्र से अचानक इसको लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे जाने लगे लेकिन शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने बताया कि,एकनाथ शिंदे जब भी कोई बड़ा फैसला लेने वाले होते हैं वह अपने गांव चले जाते हैं उन्होंने बताया कि,आज रात तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर शिवसेना नेता के इस बयान के बाद और गहरा गया है एकनाथ शिंदे का अचानक गांव जाना उसके बाद संजय शिरसाट का यह कहना कि,बड़े फैसले लेने से पहले एकनाथ शिंदे अक्सर गांव जाया करते हैं और खुद को समय देकर कोई बड़ा फैसला लेते हैं ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि,आखिर एकनाथ शिंदे कौन सा बड़ा फैसला लेने वाले हैं।
आज रात होगा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला
शिवसेना नेता ने कहा कि,मुख्यमंत्री के नाम पर आज रात तक फैसला हो सकता है 2 दिसबंर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है एकनाथ शिंदे के केंद्र में जाने के सवाल पर संजय शिरसाट ने बताया उनके केंद्र में जाने की खबर सही नहीं है राज्य की राजनीति में रहकर ही एकनाथ शिंदे अपनी आगे के राजनीति करियर को बढ़ाएंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम चर्चा में आने से गरमाई सियासत
आपको बता दें कि,एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के अलावा मुख्यमंत्री चेहरे के लिए जो नाम चर्चा में है वह केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का है मुरलीधर मोहोल पुणे से सांसद हैं।हालांकि मुरलीधर मोहोल ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने के लिए उनका नाम आगे आने की खबरों पर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर इसका खंडन किया है।
पुणे से सांसद मुरलीधर मोहोल ने किया खंडन
एक्स पर उन्होंने लिखा कि,सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है जो सही खबर नहीं है।हमने बीजेपी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी और हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से लिए जाते हैं एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद पार्टी का आखिरी फैसला ही सबके लिए सर्वोच्च होता है इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निराधार है।