PM Modi in Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे को लेकर इन दिनों तमाम तरह की अटकलबाजियों का दौर चल रहा है।रविवार को पीएम मोदी ने नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया जहां पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात हुई।इस मुलाकात के साथ ही उन सारी अटकलों पर भी विराम लग गया जिसमें पीएम मोदी और मोहन भागवत के बीच खटास होने की खबरें सामने आ रही थी।इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे को लेकर बड़ा दावा किया है जिसमें उन्होंने कहा कि,पीएम मोदी का अगल उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होने जा रहा है इसके बाद कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
PM मोदी के नागपुर दौरे पर संजय राउत का बड़ा दावा

संजय राउत ने पीएम मोदी के आरएसएस मुख्यालय जाने के तार को इन दावों से जोड़ा है हालांकि उनके इस बयान पर बीजेपी या आरएसएस की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।संजय राउत ने कहा कि,पीएम मोदी बंद कमरे में बैठक के लिए संघ मुख्यालय पहुंचे थे जहां उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा हुई है उनके उत्तराधिकारी का चुनाव आरएसएस करेगी इसीलिए पीएम मोदी को नागपुर बुलाया गया था।आपको बता दें कि,भाजपा की ओर पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पीएम बनने के बाद अपने तीसरे कार्यकाल में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया है उनसे पहले भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया था।
Read more :Nagpur Violence Bulldozer Action: फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर.. अवैध निर्माण तोड़ा
“राजनीति से संन्यास लेने जा रहे PM मोदी”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया कि,रिटायरमेंट का आवेदन लिखने पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय गए थे क्योंकि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी कभी आरएसएस मुख्यालय नहीं गए इस बार मोदी जी बताने गए थे वह अब राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं।संजय राउत ने आगे कहा,मैंन आरएसएस के बारे में दो बातें समझी हैं पहली संघ देश में नेतृत्व में बदलाव चाहता है और दूसरा अब मोदी जी का समय समाप्त हो गया है वे अब बदलाव चाहते हैं।
2029 लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नागपुर दौरे के दौरान आरएसएस मुख्यालय में संस्थापक डॉ हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीक्षा भूमि पर पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की इस मुलाकात में 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो गई है माना जाता है कि,बीजेपी में 75 वर्ष की आयु के बाद नेता रिटायर हो जाते हैं पीएम मोदी की उम्र अभी 74 साल है 17 सितंबर 2025 को पीएम मोदी 74 साल के हो जाएंगे इसलिए राजनीति से उनके रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चा तेज है लेकिन बीजेपी की ओर से इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है कि,पीएम मोदी रिटायर होंगे या नहीं।