Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद सभी की नजरें अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर है।दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर पार्टी आलाकमान में कई तरह का विचार-विमर्श चल रहा है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी है साथ ही अपने 27 साल के वनवास को समाप्त किया है।
दिल्ली में CM फेस को लेकर अटकलें तेज

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है उनमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा,विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय के नाम शामिल हैं। हालांकि सीएम पद को लेकर इन नामों के अलावा महिला फेस को लेकर भी चर्चा चल रही है बीजेपी की ओर से दिल्ली के सीएम पद पर किसी महिला चेहरा को भी मौका दिया जा सकता है ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं।
विजयी उम्मीदवारों में से होगा मुख्यमंत्री फेस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है भाजपा ने दिल्ली चुनाव सीएम फेस का नाम घोषित किए बिना चुनाव लड़ा था ऐसे में अब दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी की ओर से जीते 48 विजयी उम्मीदवारों में से ही होगा।
मंत्रिमंडल में महिलाओं की भागीदारी का रखा जाएगा ख्याल

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सीएम के अलावा बीजेपी डिप्टी सीएम भी बना सकती है मंत्रिमंडल में दलितों और महिलाओं की भागीदारी का खास ख्याल रखा जाएगा।भाजपा की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 महिलाओं ने जीत दर्ज की है इनमें रेखा गुप्ता,शिखा रॉय,पूनम शर्मा और नीलम पहलवान के नाम शामिल हैं।रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से जीत दर्ज की है,पूनम शर्मा दिल्ली की वजीपुर विधानसभा सीट से विजयी घोषित हुई हैं साथ ही नीलम पहलवान ने नजफगढ़ से जीत दर्ज की है और शिखा रॉय ने ग्रेटर कैलाश से जीत दर्ज की है।
केंद्रीय गृह मंत्री और जेपी नड्डा ने की मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री नाम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी जिसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा हुई।हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नाम की घोषणा टाल दी गई है पीएम मोदी के विदेश से लौटने के बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है इसके बाद दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।