Surinder Singh Chaudhary: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नई सरकार का गठन हो गया है, जहां उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान सुरिंदर चौधरी ने डिप्टी सीएम पद (Surinder Singh Chaudhary) की शपथ ली।
सुरिंदर चौधरी बने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला के बाद सुरिंदर कुमार चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री पद (Jammu and Kashmir Deputy CM) की शपथ ली। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री बने सुरिंदर सिंह चौधरी ने महबूबा मुफ्ती की नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। सुरिंदर चौधरी ने हाल ही में नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र रैना को हराकर अपनी जीत दर्ज की है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में चुनाव प्रचार के दौरान सुरिंदर चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत से जनता का विश्वास जीता।
चुनाव अभियान के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि भले ही आज लोग सुरिंदर चौधरी को ज्यादा न जानते हों, लेकिन जल्द ही वह प्रदेश की राजनीति में एक जाना-माना नाम बन जाएंगे। चुनावी हलफनामे के अनुसार अगर बात की जाये तो जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह चौधरी के पास करीब 2.3 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सुरिंदर सिंह चौधरी की कमाई का जरिया विधायक के तौर पर आने वाली उनकी पेंशन और मकान का किराया है।
इंडिया गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के प्रमुख दलों के कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह जैसे इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता इस अवसर पर मौजूद थे। इसके अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रमुख और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कांग्रेस का बाहर से मिल रहा समर्थन
इस नई सरकार में कांग्रेस ने प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने से इंकार किया है। हालांकि, कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी, सतीश शर्मा और सकीना इटू ने मंत्री पद की शपथ ली है। सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है।
Read more: BSP अकेले लड़ेगी चुनाव! Mayawati ने किया गठबंधन से किनारा, यूपी उपचुनाव में दमखम से उतरेगी पार्टी
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। समारोह से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और अपने दादा शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर पठानी सूट और कोट पहन रखा था, और उन्होंने शेख अब्दुल्ला के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Read more: Lucknow: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की तबीयत खराब, PGI में भर्ती
उमर अब्दुल्ला ने दूसरी बार संभाली कमान
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah became the Chief Ministe) ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया। श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले साल 2009 में भी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। यह उनका दूसरा कार्यकाल है, जो राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Read more: Bahraich violence: मृतक युवक के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 10 लाख रुपये और आवास की स्वीकृति