Udaipur में छात्रों के मामूली विवाद पर तनाव के बाद CM ने बुलडोजर कार्रवाई का दिया आदेश

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
udaipur

Udaipur: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में अलग-अलग समुदाय के 2 छात्रों के विवाद के बाद शहर में बढ़े तनाव और हिंसा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है।मुख्यमंत्री ने आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम देने का आदेश दिया है बताया जा रहा है कि,कक्षा 10 के जिन 2 छात्रों में विवाद हुआ था उनमें से एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से कई वार किए थे जिसमें घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।छात्र की नाजुक हालत को देखते हुए सरकार ने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम को उदयपुर के लिए स्पेशल प्लेन से भेजा है।

Read More: Jammu Kashmir: पुलवामा में प्रकृति का कहर! बादल फटने से फ्लैश फ्लड, घरों और सड़कों पर भरा पानी

आरोपी छात्र के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का आदेश

उदयपुर (Udaipur) में छात्र के ऊपर चाकू से किए जानलेवा हमले के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ शहर भर में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर तनाव पैदा हो गया प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी साथ ही शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ कर पत्थरबाजी भी की।इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा और शहर में धारा 144 को लागू कर दिया तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से रात 10 बजे से 24 घंटे तक शहर में इंटरनेट की सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया गया है।शहर में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है हालांकि शुक्रवार की रात से अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है पुलिस ने शहर में तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पा लिया है।

Read More: MUDA जमीन घोटाले में बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें,राज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

शिक्षा मंत्री ने छात्रों के बैग चेकिंग का दिया आदेश

आपको बता दें कि,छात्र के द्वारा मामूली बात पर चाकूबाजी की इस घटना ने सभी को चौंका दिया है शहर में हुए तनाव और आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी स्कूलों में आने वाले छात्रों के बैग चेकिंग का आदेश दिया है।शिक्षा मंत्री ने प्रदेशभर के सभी स्कूलों में छात्रों को नुकीली चीजों और धारदार हथियारों को ले जाने पर पाबंदी लगा दी है।शिक्षा विभाग की ओर सभी संस्थाओं को ये आदेश दिया गया है कि,आदेश की प्रति सभी स्कूल अपने-अपने नोटिस बोर्ड पर लगा दें और इनका सख्ती से पालन कराया जाए।

Read More: Lucknow: शारीरिक संबंध बनाने का दबाव…मना करने पर दी धमकी,नर्सिंग छात्रा ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में लगाई आग

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में 10वीं के एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए और दंगों ने विकराल रूप ले लिया।इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और पथराव भी किया।हालात को देखते हुए प्रशासन ने उदयपुर समेत आस पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा को 24 घंटों के लिए बंद कर दी और धारा 144 को लागू कर दिया है।

Read More: Lucknow Airport पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक से हड़कंप,2 कर्मचारी बेहोश खाली कराया गया टर्मिनल 3

Share This Article
Exit mobile version