कौन है रविंद्र सिंह भाटी?जिस पर बीजेपी ने “गद्दार” होने का लगाया है आरोप…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां अपने विपक्षी दलों को पछाड़ने के लिए अलग अलग तरह के प्रयास करती नजर आ रही है. सभी राजनैंतिक दल जनता के बीच अपना पक्ष रखने के लिए रैली, जनसभा और सोशल मीडिया जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर रही है. वही, अगर सोशल मीडिया खोलकर देखें तो कई नेताओं के वीडियोज और पोस्ट इन दिनो टॉप पर ट्रेंड करते हुए दिखते है. इनमें से ही एक सबसे बड़ा नाम राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी का है. जिसने इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नींदे उठा रखी है.

Read More:बाबा विश्वनाथ के शहर काशी में एक बैंक ऐसा भी ..जहां मिलता है प्रभु श्री राम के नाम का लोन

दरअसल, रविंद्र सिंह भाटी फिलहाल राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं और इस बार के लोकसभा चुनाव में वो निर्दलीय उम्मीदवार हैंबाड़मेर में रविंद्र भाटी की जनता के बीच काफी लोकप्रियता है और इस कारण उनको सुनने और देखने के लिए उनके रोड शो और सभाओं में हजारों की तादाद में लोग उमड़ रहे हैं. इस बीच भाटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने उन पर देश विरोधी लोगों के साथ लंदन में मुलाकात करने का गंभीर आरोप लगाया है.

रविंद्र सिंह भाटी गद्दार है

बता दें कि, इस साल फरवरी में रविंद्र सिंह भाटी लंदन दौरे पर गए थे जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर लंदन के ग्लोबल इंगेजमेंट और एम्पलॉयबिलिटी के VC के प्रोफेसर दिब्येंश आनंद से मुलाकात की थी.

अब बीजेपी की आईटी टीम ने रविंद्र सिंह भाटी के विरोध में सोशल मीडिया पर उनकी फरवरी में हुई यूके यात्रा की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘धीरे-धीरे सब कुछ बाहर आएगा और अब साबित हो गया है कि रविंद्र सिंह भाटी गद्दार है.’ बीजेपी द्वारा साझा की गई भाटी की पोस्ट पर कई यूजर्स उनको वोट न देने तक की अपील भी कर रहे हैं.

Read More:आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर!पूरी ताकत झोंकने में लगे दिग्गज,19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

भाटी ने भी बीजेपी को दिया करारा जवाब

बीजेपी द्वारा साझा की गई पोस्ट को लेकर भाटी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि, ‘आज से पहले भाजपा समर्थन मांग रही थी, तब मैं उनका अपना था, लेकिन अब निर्दलीय चुनाव लड़ने आया तो, उन्होंने मुझे देशद्रोही का टैग दे दिया.’ बाड़मेर की एक सभा में भाटी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि ‘अगर आरोप साबित कर दे तो, मैं राजनीति को छोड़ दूंगा.’

Read More:बाबा विश्वनाथ के शहर काशी में एक बैंक ऐसा भी ..जहां मिलता है प्रभु श्री राम के नाम का लोन

Share This Article
Exit mobile version