Who Is Hania Aamir: पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हानिया आमिर का जन्म 12 फरवरी 1997 को रावलपिंडी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म ‘जनान’ से की थी। इसके बाद हानिया ने टीवी पर डेब्यू ड्रामा ‘तितली’ से किया, जिसमें उनके अभिनय को सराहा गया। उन्होंने ‘इश्किया’, ‘मुझे प्यार हुआ था’ और ‘मेरे हमसफर’ जैसे लोकप्रिय ड्रामा सीरियल्स में भी काम किया है, जो भारत में भी दर्शकों को पसंद आए।
‘कभी मैं कभी तुम’ से मिली 2024 में नई पहचान
2024 में हानिया आमिर का शो ‘कभी मैं कभी तुम’ दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। इस सीरियल ने उन्हें एक बार फिर दर्शकों का चहेता बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हानिया अब पाकिस्तानी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने 2019 में ‘पाकिस्तान फैशन वीक’ में भी हिस्सा लिया था और डिजाइनर जैनब चोटानी के लिए रैंप वॉक किया था।
बादशाह के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में आईं थीं
हानिया आमिर पहले भी भारत में लोकप्रिय थीं, लेकिन जब भारतीय रैपर बादशाह ने उनके साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो उनके रिश्ते की अफवाहें उड़ने लगीं। दोनों को कई बार एक साथ मस्ती करते देखा गया, जिससे फैंस के बीच उनके डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गईं। हालांकि, बादशाह और हानिया दोनों ने हमेशा इसे अफवाह बताया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
‘सरदार जी 3’ के ट्रेलर में हानिया की झलक से मचा बवाल
अब हानिया आमिर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी हुआ, जिसमें हानिया भी नजर आईं। इस पर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया, क्योंकि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हुआ है। ट्रेलर सामने आते ही लोगों ने दिलजीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर दिलजीत पर गुस्सा
‘सरदार जी 3’ में हानिया की मौजूदगी के चलते सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को ‘गद्दार’, ‘खालिस्तानी’ और ‘देश का दुश्मन’ जैसे शब्दों से ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि जब भारत-पाक रिश्तों में तनाव चल रहा है और पाक कलाकारों पर बैन लगा है, तो ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म में लेना देश के साथ गद्दारी है।
विवाद के बीच मेकर्स ने दी सफाई
बढ़ते विवाद को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी कर कहा है कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। यह फैसला पाक कलाकारों पर लगे बैन और संवेदनशील स्थिति को देखते हुए लिया गया है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर हानिया आमिर को लेकर बहस अब भी जारी है।