कौन हैं भोले बाबा?जिनके सत्संग में चली गई भोले-भाले 120 से अधिक श्रद्धालुओं की जान

Mona Jha
By Mona Jha

Who is Narayan Sakar Hari Bhole Baba:हाथरस जनपद के रतिभानपुर भाना क्षेत्र के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए भयावह हादसे में अब तक 120 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर सामने आई है.ये आंकड़ा अभी भी बढ़ता जा रहा है.इस दु:खद घटना के बाद सभी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि,आखिर ये भोले बाबा कौन हैं? जिनके सत्संग में इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।

सत्संग कार्यक्रम साकार विश्व हरि भोले बाबा का था, जिन्हें उनके अनुयायी भोले बाबा के नाम से जानते हैं।हालांकि, ये हादसा जितना बड़ा है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।

Read more:शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट,टॉयलेट में कर दिया फ्लश

एसडीएम ने दी थी आयोजन की अनुमति- डीएम

वहीं हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि “… जिला प्रशासन काम कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जा रहा है और लोगों का इलाज जारी है…कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति एसडीएम ने दी थी और ये एक निजी आयोजन था… मामले की जांच के लिए एक उच्च कार्यकर्ता समिति गठित की गई है… प्रशासन के प्राथमिक पीड़ितों और पीड़ितों के पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाना है…”

Read more:मोबाइल और इंटरनेट के महंगे प्लान, कंपनियों की कमाई में 15% तक की भारी बढ़ोतरी

कौन हैं भोले बाबा?

साकार विश्व हरि भोले बाबा, जो पूर्व में सूरज पाल के नाम से जाने जाते थे, सरकारी नौकरी में कार्यरत थे। मूल रूप से कांशीराम नगर (कासगंज) के पटियाली गांव के निवासी सूरज पाल उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। 18 साल की सेवा के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और सरकारी नौकरी छोड़कर साकार विश्व हरि भोले बाबा बन गए। पटियाली में अपना आश्रम बनाकर गरीब और वंचित समाज के बीच प्रभावशाली बने और अनुयायियों के बीच भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए।

Read more:Rahul Gandhi ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र, भाषण के हिस्सों को हटाने पर जताई आपत्ति

हजारों श्रद्धालु सत्संग में आए थे

इस सत्संग में यूपी के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु तो आए ही थे, इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी काफी संख्या में लोग हाथरस पहुंचे थे। जयपुर से एक महिला अपने परिवार के साथ सत्संग सुनने आई थी। उसके साथ और भी दर्जन भर से अधिक लोग जयपुर से बस से आए थे। महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके कई साथियों से उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Read more:16 साल के लड़के ने 9 साल की बच्ची की हत्या फिर कपूर से जलाई लाश,जानें क्या है मामला

जानें हादसे की वजह

सिकंदराराऊ में हुए इस हादसे में 120 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि सत्संग के बाद बाबा का काफिला निकालने के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें ज्यादातर मृतक हाथरस और एटा जनपद के निवासी थे।

दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ को रोक दिया गया था जिसके बाद भोले बाबा को पीछे के दरवाज़े से निकाला जा रहा था। इससे अंदर भीड़ का दबाव बढ़ गया। वहां एक गहरा गड्ढा था, जिसमें कुछ लोग गिरे तो उससे भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को रौंदकर निकलते रहे। गड्ढे में गिरकर कई लोगों की मौत हो गई।

Read more:जानें क्यों Rjd सांसद मनोज झा ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ का संसद में किया जिक्र..

पीएम मोदी ने जताया दुःख

इस बीच प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान कहा, “चर्चा के बीच मुझे अभी एक दुखद खबर दी गई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कई लोगों की दुखद मृत्यु की सूचना आ रही है। मैं मृतकों के प्रति अपनी संवेदना (शोक) व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

Read more:16 साल के लड़के ने 9 साल की बच्ची की हत्या फिर कपूर से जलाई लाश,जानें क्या है मामला

रक्षा मंत्री ने दुख व्यक्त किया

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है’।

Read more:क्या बदलते मौसम और बरसात के साथ आप भी पड़ते हैं बीमार?तो अपनाएं ये टिप्स और करें इम्युनिटी बूस्ट

मुआवजे का ऐलान

हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना दुःख जताया है घटनास्थल पर डीजीपी और कई वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा साथ ही सीएम ने हादसे में म्रतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है

Share This Article
Exit mobile version