Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां तेज हो गई हैं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर जोर-आजमाइश में जुटी है।विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरु कर दिया है लेकिन दोनों पार्टियों की रणनीति में अंतर साफ दिखाई दे रहा है।राज्य में एक तरफ बीजेपी नीतीश कुमार के चेहरे पर भरोसा करके चुनाव की तैयारी में जुटी है तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरजेडी को लेकर काफी आत्मविश्वास में दिखाई रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव को लेकर लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बेगूसराय में पदयात्रा कर अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं।अमित शाह ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सहयोगी दलों को भी जोड़ने की कोशिश की जबकि राहुल गांधी ने बिहार में खुद को महागठबंधन नेताओं से दूर रखा।अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में संगठन को मजबूत करने के लिए सांसदों,विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले छह महीने की पार्टी की रणनीतियों को जमीनी स्तर पर उतारने का टास्क दिया है।
बीजेपी-कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर शुरु की अपनी तैयारी
कांग्रेस के लिए बिहार में सत्ता वापसी का रास्ता खोजने में लगे राहुल गांधी ने 7 अप्रैल को बेगूसराय में पदयात्रा कर युवाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा युवाओं में जोश भरने के साथ ही राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।राहुल गांधी ने बिहार में पलायन को एक बड़ा मुद्दा बताते हुए नौजवानों के सपनों को बिहार में पूरा कर दिखाने का वादा किया है।राहुल गांधी की पदयात्रा में सहयोगी दलों का कोई नेता नहीं शामिल हुआ।आगामी चुनाव को लेकर राहुल गांधी की आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की चर्चा तो हुई लेकिन अपने बिहार दौरे के दौरान राहुल गांधी की ना तो तेजस्वी यादव के साथ कोई मीटिंग हुई और ना ही चुनाव को लेकर कोई चर्चा उन्होंने की।
RJD ने तेजस्वी यादव को बताया महागठबंधन का CM फेस
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का दावा है कि,राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए राजद अपनी तैयारी कर रही है इसके बाद अन्य सहयोगी दलों को सीटें दी जाएंगी।आरजेडी प्रवक्ता ने भी रोजगार पलायन को बिहार चुनाव के लिए एक बड़ा मुद्दा बताया है।उन्होंने कहा,2020 में भी आरजेडी का यह मुख्य मुद्दा था महागठबंधन का सीएम चेहरा तेजस्वी यादव हैं इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए आरजेडी प्रवक्ता ने कहा पार्टी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।